सुलतानपुर न्यूज़ :- बढ़कर मिलेगी बोर्ड परीक्षा की पारिश्रमिक

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

0 9

- Advertisement -

*बढ़कर मिलेगी बोर्ड परीक्षा की पारिश्रमिक*
सुलतानपुर: यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियां जांचने व ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को अब अधिक पारिश्रमिक मिलेगा. हाईस्कूल में पहले 11 रुपये मिलते थे, जिसकी जगह अब 14 रुपये और इंटरमीडिएट में 13 की जगह 15 रुपये मिलेंगे. शासन की ओर से पांच साल बाद इस धनराशि को बढ़ाया गया है. केंद्र व्यवस्थापकों को अब प्रति पाली 100 रुपये और प्रतिदिन 200 रुपये पारिश्रमिक मिलेगा. अभी तक यह प्रति पाली 80 रुपये और प्रतिदिन 160 रुपये हुआ करता था. इसी तरह अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों को प्रति पाली 60 रुपये और प्रतिदिन पारिश्रमिक 120 रुपये कर दिया गया है. अभी तक यह प्रति पाली 53 रुपये और प्रतिदिन 106 रुपये था. वहीं शासन की ओर से कक्ष निरीक्षकों को प्रतिदिन का पारिश्रमिक 96 रुपये से बढ़ाकर 100 रुपये कर दिया गया है. इस बार से लिपिकों को प्रति पाली 33 रुपये की जगह 40 रुपये दिए जाएंगे. बंडल वाहक को 16 की जगह 20 रुपये, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को प्रति पाली 26.50 रुपये की जगह 30 रुपये मिलेंगे. संकलन केंद्र मुख्य नियंत्रक को प्रतिदिन 67 की जगह 75 रुपये और उपनियंत्रक को 53 रुपये की जगह 60 रुपये मिलेंगे. तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों को 30 से 40 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है. चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को 14 रुपये की बजाए 20 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे. मूल्यांकन केंद्र मुख्य नियंत्रक व उप नियंत्रक को प्रति परीक्षक छह रुपये की बजाए आठ रुपये दिए जायेंगे.

*सुलतानपुर के घने जंगल में नदी के टीले पर बसा है यह रमणीय स्थल।देखे साईं दाता की कुटी का रहस्य।*

- Advertisement -

सुलतानपुर के घने जंगल में नदी के टीले पर बसा है यह रमणीय स्थल।देखे साईं दाता की कुटी का रहस्य।

*पूरी खबर देखने के लिए KD NEWS SULTANPUR चैनल करें सब्सक्राइब।*