सुलतानपुर न्यूज़ :- आये दिन कटका बाजार में लग रहा है भयंकर जाम, जिम्मेदार बने मौन।

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

0 120

- Advertisement -

सुलतानपुर न्यूज़ :- आये दिन कटका बाजार में लग रहा है भयंकर जाम, जिम्मेदार बने मौन।

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

- Advertisement -

स्थानीय लोगों का कहना है कि जाम की मुख्य वजह है सर्वप्रथम बाजार में सड़क तक अतिक्रमण चाहे व पटरी गुमटी हो चाहे सवारी गाड़ियों का खड़े होना साथ ही मयांग रोड से बड़े बड़े डंफरो से कई गाड़ियों का मिट्टी ढोने का काफिला निकलना और आगे आकर सेमरी मोड़ के पास फिर जाम लग जाना । लगभग एक हफ्ते से यह जाम द्वारिकगंज से लेकर डोडापुर बाबूगंज के पास तक लगना साथ वाहनों का डबल लाइन बना कर एक ही रास्ते से निकलना।इस सब समस्यओं पर अगर पुलिस और साथ ही इस पर चलने वाले मुसाफिर ध्यान रखे तो इस जाम से मुक्ति मिल सकती हैं यह भी लोगों का कहना है कि शादी ब्याह के चल रहे कार्यक्रम से भी सड़क पर भीड़ बड़ी है यह भी कहना ठीक है लेकिन अगर इन चौराहों पर कोई भी वाहन खड़े ना हो तो जाम की समस्या से बचा जा सकता है।

यह भी देखे खबर

*सुलतानपुर न्यूज़ :- यह शिरडी के साईं बाबा नही यह चन्दौर साईं दाता हैं इनका पंत हैं अलग।आइये जाने यह रमणीय आश्रम हैं कहाँ।*

सुलतानपुर न्यूज़ :- यह शिरडी के साईं बाबा नही यह चन्दौर साईं दाता हैं इनका पंत हैं अलग।आइये जाने यह रमणीय आश्रम हैं कहाँ।

*पूरी खबर देखने के लिए KD NEWS SULTANPUR चैनल करें सब्सक्राइब।*