सुलतानपुर निवासी डा अभिषेक सोनी ने विदेशों में लहराया परचम
Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,
*सुलतानपुर निवासी डा अभिषेक सोनी ने विदेशों में लहराया परचम*
सुलतानपुर ( अजय कुमार मिश्रा) – अगर इंसान को कुछ कर गुजरने की लालसा हो तो, कुछ भी असंभव नहीं होता है! इस बात को साबित किया शहर के दरियापुर निवासी अशोक सोनी के बड़े सुपुत्र डा अभिषेक सोनी ने, जो शुरू से ही पढाई में सबसे आगे रहा, और अपने माता पिता एवं गुरूजनो के मान सम्मान को सबसे पहले रखा, जिसका परिणाम यह है की आज डा अभिषेक सोनी कनाडा देश में यू बी सी में वैज्ञानिक के पद पर रहते हुए अपशिष्ट कार्बन डाई आक्साइड को ईंधन और शर्करा जैसे रसायनों मे परिवर्तित करने के लिए एक उपकरण का उपयोग किया, जो अपशिष्ट उष्मा को बिजली मे परिवर्तित करता है, जिसके परिणामस्वरूप भविष्य में उपनिवेशीकरण के लिए मंगल पर इसकी प्रयोज्यता को दर्शाता है!
इसके अगले चरण में डा अभिषेक सोनी ने चटटानो से हाइड्रोजन उतपादन पर काम करने के लिए एक शोध के लिए वैज्ञानिक के तौर पर अमेरिका की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी एम आई टी मे भी अपने रिसर्च को करने वाले है, जिसके तहत् ग्रीन हाइड्रोजन उतपादन और टिकाऊ अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए भारत देश में भी टाटा कंपनियों के साथ सहयोग करेंगे, इनके माता पिता और छोटे भाई अविनाश सोनी के साथ साथ हमारे शहर को डा अभिषेक सोनी पर गर्वित होना चाहिए!
इनकी प्रारंभिक शिक्षा शहर के के एन आई सी और महर्षि स्कूल से रही है इसके बाद की पढ़ाई इसरो पुणे से करने के बाद सफलतापूर्वक इनहोंने हर परीक्षा हर कठिन प्रैक्टिकल परीक्षा को सरलता से पास करते हुए आगे निकलते गए, और आज विदेशों की रिसर्च संबंधित बड़ी परीक्षा में अववल रहे, माता सुमन सोनी के आशीर्वाद से बेटे ने बड़ी उपलब्धि हासिल की जिसकी सराहना शहर के गणमान्य जन करते आ रहे हैं
*सुलतानपुर न्यूज़ :- सदन की बैठक जल्दी खत्म होने को मुद्दा बनाकर सिंह मोनू ने किया परिसर में हंगामा।*
सुलतानपुर न्यूज़ :- सदन की बैठक जल्दी खत्म होने को मुद्दा बनाकर सिंह मोनू ने किया परिसर में हंगामा।।