सुलतानपुर न्यूज़ :- अंध विश्वास के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

0 16

- Advertisement -

*प्रकाशनार्थ*

सुलतानपुर – विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित जिला विज्ञान क्लब सुल्तानपुर के तत्वाधान मे आज दिनांक 13 अक्टूबर 2024 को एस के प्रेसिडेंसी पब्लिक स्कूल, ओदरा, सुल्तानपुर मे आयोजित अंध विश्वास के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के एन आई टी के मैकेनिकल इंजीनियर विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष हरिदर्शन राम, जिला विद्यालय निरीक्षक रवि शंकर तथा सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटा शंकर यादव के सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्ववलित करके किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य शेष मणि मिश्र ने विभिन्न विद्यालयों से आये हुए बच्चों एवं अध्यापको एवं अतिथियों का स्वागत किया।
जिला समन्वयक शैलेन्द्र चतुर्वेदी ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा जिले को आवंटित कार्यक्रमों के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी। सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटा शंकर यादव ने कहा कि जिला विज्ञान क्लब द्वारा आयोजित अंध विश्वास के विरुद्ध विज्ञान समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगा। विज्ञान ही समाज मे फैले अंध विश्वास को प्रयोग के माध्यम से जागरूकता फैला कर समाप्त कर सकता है।
कार्यक्रम मे ग्रोइंग माइंड संस्था, मेरठ की विशेषज्ञ अंजली डाटा ने सिर पर आग लगाकर चाय बनाना, बिना माचिस के ग्लिसरीन रूपी घी से अग्नि प्रज्ज्वलित करना, जीभ पर कपूर जलाना, लोटे मे बार बार जल आना, बोतल का रस्सी को पकड़ लेना, चावल भर लोटे को चाकू से उठाना, खाली झोले से कागज को नोट और वस्तुओं को डबल मे बदलना, चुने से हाथ लाल होना, हाथ हिला कर नोट निकालना, जैसे 40 अंध विश्वासो को प्रयोगो के माध्यम से करके पाखंडियो का भंडाफोड़ किया। इस कार्यक्रम मे आयोजित की गयी पोस्टर प्रतियोगिता, विज्ञान शपथ, स्लोगन प्रतियोगिता मे कुल 846 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम के समापन सत्र मे मुख्य अतिथि हरि दर्शन राम ने प्रतिभागी छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि किसी भी अन्धविश्वास पर विश्वास न करे। इनके पीछे विज्ञान छिपा हुआ है। उन्होंने वस्तुओं शुद्धता का मापन, ब्रह्माण्ड व उपग्रह गति होने के सिद्धांतो की भौतिक विज्ञान से व्याख्या की तथा बच्चों से कहा कि आप को उत्साही बनना है एवं आप मे प्रश्न पूछने की क्षमता होनी चाहिए, तभी अंध विश्वास समाप्त होगा।कार्यक्रम के समापन मे मुख्य अतिथि हरि दर्शन राम और सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटा शंकर यादव ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। पोस्टर प्रतियोगिता में कृतिका ने प्रथम, अनंत वर्मा ने द्वितीय तथा निष्कर्ष त्रिपाठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य शेष मणि मिश्र ने किया। कार्यक्रम में सह जिला समन्वयक राधेश्याम पांडे, हर्षित, राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी, रजनी रानी, रीना सिंह और अन्य उपस्थित रहे।

- Advertisement -

*सुलतानपुर में कोतवाल की वर्दी फटने का देखे सच। A टू Z तक कांग्रेस का देखे प्रदर्शन का वीडियो।*

सुलतानपुर में कोतवाल की वर्दी फटने का देखे सच। A टू Z तक कांग्रेस का देखे प्रदर्शन का वीडियो।

*पूरी खबरों के लिए KD NEWS SULTANPUR चैनल करें सब्सक्राइब।*