सुलतानपुर न्यूज़ :- श्रमिक के साथ हुई दुर्घटना पर आर्थिक सहायता के लिए दिया गया चेक।

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

0 102

- Advertisement -

सुलतानपुर न्यूज़ :- श्रमिक के साथ हुई दुर्घटना पर आर्थिक सहायता के लिए दिया गया चेक।

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

- Advertisement -

सुलतानपुर-श्रम विभाग द्वारा बुधवार को श्रमिक के साथ हुई दुर्घटना को लेकर उनके परिवार को कर्मचारी प्रतिकर अधिनियम के तहत एक को सात लाख व दूसरे परिवार को सोलह लाख उन्चास हजार छ सौ पचीस रुपये की धनराशि चेक के माध्यम से दी गई। इस बात की जानकारी सहायक श्रम आयुक्त मधुबन राम ने दी।आगे जानकारी देते हुए सहायक श्रम आयुक्त ने बताया कि कारखाने में कार्य के दौरान घटित दुर्घटना के फलस्वरूप हुई विकलांगता को लेकर राजाराम को रुपये सात लाख पचीस हजार का भुगतान किया गया और इसी प्रकार पावर कारपोरेशन में पोल शिप्टिंग के दौरान घटी दुर्घटना के फलस्वरूप
बिहार के रहने वाले श्रमिक स्व० छोटन कुमार, निवासी ग्राम रानापुर पो० कोरमधू थाना गुरारू जनपद गया को मृत्यु के पश्चात उनके आश्रितो को सोलह लाख उन्चास हजार छ सौ पचीस रुपये का भुगतान किया गया। जिसमे पत्नी सोनी कुमारी को छः लाख उन्चास हजार छः सौ पचीस रुपये का चेक व साथ ही पांच लाख का राष्ट्रीय बचत के माध्यम से चेक दिया गया और श्रमिक की पुत्री नैनसी राज को पांच लाख फिक्स डिपाजिट के माध्यम से बालिग होने तक के लिए चेक प्रदान किया गया।परिवार के सदस्यों ने श्रम विभाग के द्वारा सहायता राशि दिलाये जाने पर खुशी जाहिर की।

*सुलतानपुर न्यूज़ :- साइबर अपराध के सम्बंध में छात्राओं को किया गया जागरूक।*

सुलतानपुर न्यूज़ :- साइबर अपराध के सम्बंध में छात्राओं को किया गया जागरूक।