Sultanpur News :-महिला बंदी ने जेल में दिया बिटियां को जन्म,जेल अधीक्षक ने बांटे कपड़े व उपहार।

0 81

- Advertisement -

महिला बंदी ने जेल में दिया बिटियां को जन्म,जेल अधीक्षक ने बांटे कपड़े व उपहार।

सुलतानपुर जिला कारागार में महिला बंदी के डिलेवरी के बाद जन्मी बिटियां को उपहार के तौर पर जेल अधीक्षक प्रांजिल अरविंद द्वारा कपड़े व खिलौने आदि बांटे गए। साथ ही और महिला बंदियों के साथ रह रहे मासूम बच्चों को भी कपड़े व उपहार दिए गए। कपड़े व उपहार मिलते ही महिला बंदियों के मुरझाए चेहरों पर बच्चों की खुशी देख मुस्कान की लहर दौड़ पडी। मीडिया से जानकारी साझा करते हुए जेल अधीक्षक प्रांजिल अरविंद ने कहा कि जिला कारागार में बेहतरीन कार्यो को देख कर अभी तीन आइएसओ प्रमाण पत्र मिला है।उन्होंने आगे कहा कि महिला बंदियों के बच्चों को कपड़े व उपहार समय समय पर बांटे जाते रहते हैं यह नेक कार्य है करते रहना चाहिए। जैसे बंदी अगर सोच ले तो अपना आचरण सुधार कर समाज का एक जिम्मेदार नागरिक बन सकता है। वैसे ही सभी वर्गो के लोगों को समाज में नेक कार्य कर समाज की दिशा व दशा तय करने में योगदान देना चाहिए।मौके पर जेलर समेत जेल के पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

- Advertisement -

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

*Sultanpur News :- सुलतानपुर में पहुँचने वाली है इलेक्ट्रिक बसें।योगी सरकार ने कर ली महाकुंभ की तैयारी,देखे रिपोर्ट।*

Sultanpur News :- सुलतानपुर में पहुँचने वाली है इलेक्ट्रिक बसें।योगी सरकार ने कर ली महाकुंभ की तैयारी,देखे रिपोर्ट।

*पूरी खबर देखने के लिए KD NEWS SULTANPUR चैनल करें सब्सक्राइब।*