Sultanpur news , Sultanpur news today मुंशी प्रेमचंद पार्क का पालिका अध्यक्ष ने किया लोकार्पण

Sultanpur news today मुंशी प्रेमचंद पार्क का पालिका अध्यक्ष ने किया लोकार्पण*

0 12

- Advertisement -

Sultanpur news , Sultanpur news today मुंशी प्रेमचंद पार्क का पालिका अध्यक्ष ने किया लोकार्पण*

Sultanpur news

- Advertisement -

Sultanpur news today

Kdnews sultanpur

Sultanpur news live

Sultanpur latest news today

Sultanpur news in updated hindi

सुलतानपुर : 8 अक्टूबर 2024 आज प्रख्यात साहित्यकार मुंशी प्रेम चन्द की पुण्य तिथि पर नगर के बढ़ैयावीर वार्ड में स्थित मुंशी प्रेम चन्द पार्क में उनकी प्रतिमा का अनावरण स्वामी सच्चिदानंद द्वारा हुआ l इस अवसर पर एक सभा आयोजित की गई l सभा की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल द्वारा की गई एवं मुख्य अतिथि आखिल भारतीय कायस्थ महा सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम के जिला संयोजक डी०के0 सिन्हा एवं कायस्थ समाज के जिला अध्यक्ष अरूण कुमार श्रीवास्तव के मार्ग दर्शन में एवं कार्यक्रम का संचालन आलोक पारोलिया के दवारा किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं संघ के विभाग संचालक डा0 ए0के0 सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष डा० आर०ए0 वर्मां, डा0 डी०एस0 मिश्रा, समाजसेवी सुन्दर लाल टण्डन , करतार केशव यादव,दुष्यन्त श्रीवास्तव जय प्रकाश श्रीवास्तव ,इन्द्रदेव मिश्र, शिव मूर्ति पांडे रेनू सिंह ,आ्यं प्रकाश वेद प्रकाश पाठक कार्यक्रम के अन्त में सम्मेलन का सचालन कवि हरिनाथ शुक्ला, हरि जी, श्रीनारायन लाल श्रीवास्तव श्रीश जी राम गोपाल शुक्ल सुलतानपुरी ,नरेन्द्र प्रताप शुक्ला ,हनुमान सिह खरक सुलतानपुरी, अयोध्या प्रसाद तिवारी सहित प्रमुख कवियो ने अपनी अपनी कविता प्रगट की। कार्यक्रम के अंत में नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल सभासद प्रवीण मिश्रा को कायस्थ समाज ने मुंशी प्रेम चन्द पार्क के सुन्दरीकरण एंव मुंशी प्रेम चन्द्र मार्ग का लोकार्पण करने पर सम्मानित किया गया। निर्मला श्रीवास्तव व रेनू सिंह ने महिलाओं को मेमोंटो देकर सम्मानित किया। अन्त मे कार्यक्रम संयोजक डी0के0 सिन्हा के सभी अंगुतको के प्रति आभार प्रकट करते हुये कार्यक्रम के समापन की घोषणा किया।

*कई सालों से पंडालों को बनाने का काम कर रहे मुस्लिम प्रधान से हुई मुलाकात।सुने उन्ही की जुबानी, Sultanpur news in updated hindi*

Sultanpur news today कई सालों से पंडालों को बनाने का काम कर रहे मुस्लिम प्रधान से हुई मुलाकात।सुने उन्ही की जुबानी, Sultanpur news in updated hindi