सुलतानपुर न्यूज़ :- कुलदीप निषाद ने जे आर एफ परीक्षा की उत्तीर्ण*

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

0 54

- Advertisement -

सुलतानपुर न्यूज़ :- लोक सरोकार समिति, सुलतानपुर की पहली उपलब्धि, Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

*कुलदीप निषाद ने जे आर एफ परीक्षा की उत्तीर्ण*
सुल्तानपुर।
मानव-निर्माण के उद्देश्य के साथ लोक सरोकार समिति का गठन 2012 में किया गया। समिति के सचिव डॉ धर्मपाल सिंह ने बताया कि समिति इस समय दो अभावग्रस्त परिवारों तथा दो मेधावी विद्यार्थियों को गोद लेकर उन पर होने वाला समस्त व्यय कर रही है। समिति कोई सरकारी अनुदान न लेने के लिए कृत संकल्प है।समिति ने 2015 में सुलतानपुर की जयसिंहपुर तहसील के केवटहिया गाँव के कुलदीप निषाद को गोद लिया।उस समय वह सुभाष इण्टरमीडिएट काॅलेज, पलिया (सुलतानपुर) में कक्षा-08 में पढ़ रहा था। समिति ने 2014 में एक ऐसे विद्यार्थी को गोद लेने का प्रस्ताव किया था जो मेधावी हो और अभावग्रस्त हो। इसके लिए 25 इण्टरमीडिएट काॅलेजों के प्राचार्यों को इस आशय का पत्र लिखा गया था कि कक्षा-08 में अध्ययनरत विद्यार्थियों में से दो विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए राधारानी परिसर, सीताकुण्ड भेजें। हिन्दी, अँगरेज़ी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान तथा गणित विषयों की परीक्षा ली गई, लेकिन कोई विद्यार्थी अपेक्षित 60% प्राप्त न कर सका। 60% या उससे अधिक अंक पाने पर ही एक विद्यार्थी का चयन होना था। फिर समिति ने विद्यार्थी को खोजने का निर्णय किया। के0 एन0 आइ0, सुलतानपुर के अँगरेज़ी-विभाग के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर विजयप्रताप सिंह ने बताया कि सुभाष इण्टरमीडिएट काॅलेज, पलिया में एक छात्र है, जो मेधावी है। उसे लेकर उसी काॅलेज के एक अध्यापक श्री सत्येन्द्रकुमार सिंह (अब समिति के कोषाध्यक्ष) राधारानी परिसर आए। परीक्षा ली गई और कुलदीप ने 66% अंक प्राप्त किया। उसके परिवार की आर्थिक स्थिति का आकलन करने के लिए मैं सत्येन्द्रकुमार सिंह के साथ उसके गाँव गया। उसकी आर्थिक स्थिति का सत्यापन हो गया और उसे मार्च 2015 में समिति ने गोद ले लिया। कुलदीप ने निष्ठा से पढ़ाई करते हुए बी0 एससी0 (गणित) काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी तथा एम0 एससी0 (भौतिकविज्ञान) आइ0 आइ0 टी0, कानपुर से इसी साल उत्तीर्ण किया है। तैयारी के लिए वह इस समय समिति के सभाकक्ष में रह रहा है। कल जे0 आर0 एफ0 का परिणाम घोषित हुआ जिसमे उसे अखिल भारतीय स्तर पर 131वीं रैंक मिली है। समिति उसके उज्ज्वल भविष्य की मङ्गलकामना करते हुए उसे हार्दिक बधाई देती है।

- Advertisement -

*सुलतानपुर न्यूज़ ;- ब्लड कैंसर से जूझ रहे परिवार को जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अंत्योदय कार्ड की दी गई सौगात*

सुलतानपुर न्यूज़ ;- ब्लड कैंसर से जूझ रहे परिवार को जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अंत्योदय कार्ड की दी गई सौगात*