सुलतानपुर न्यूज़ :- आशा एवं आशासंगिनी कर्मचारी संगठन ने टेबलेट व लेपटॉप की सुविधा समेत कई सूत्रीय मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

0 47

- Advertisement -

सुलतानपुर न्यूज़ :-आशा एवं आशासंगिनी कर्मचारी संगठन ने 11 सूत्री मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

सुल्तानपुर। जनपद मुख्यालय पर अपनी 11सूत्री मांगों को लेकर आशा एवं आशा संगिनी सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ ने प्रधानमंत्री एवं सूवे के मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी/अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार के माध्यम से सौपा ज्ञापन अवगत कराते चले भारतीय मजदूर संघ के आहवान पर पूरे प्रदेश में एक साथ ज्ञापन दिया जा रहा है। देश में ग्यारह लाख आशा वर्कर्स एवं एक लाख आशा संगिनी कार्यरत है ज्ञापन के माध्यम से देश के आला मुखिया एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग किया आशा वर्कस को राज्य कर्मचारी घोषित करते हुए न्यूनतम वेतन 18000 रूपया तथा संगिनी को 24000 हजार रूपया प्रति माह वेतन भुगतान सुनिश्चित करें आशा को महीने में 20 दिन के बजाय 30 दिन का कार्य दिया जाए इनका निशुल्क वीमा तथा दुर्घटना में मृत्यु होने पर 15 लाख का भुगतान किया जाये रिटायर मेन्ट पर 10 लाख का भुगतान हो|उम्र बन्धन हटाते हुए योग्यता धारी शंगिनी को एएनएम पद पर पदोन्नति किया जाये एवं इनको सुपरवाइजर का दर्जा प्रदान किया जाये, टेबलेट व लेपटॉप की सुविधा प्रदान किया जाये|ज्ञापन देने में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष आशा शंगिनी किरन शुक्ला, दिनेश शुक्ला विभाग प्रमुख भमस., दीपक मिश्रा जिला मंत्री भारतीय मजदूर संघ, संजीता पांडे, अर्चना, प्रेम चन्द्र श्रीवास्तव, विनय सेन, श्री निवास पान्डेय शिव कुमार यादव, समेत दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे|

- Advertisement -

*सुलतानपुर न्यूज़ :- शहर के मौहरिया मोहल्ले में चल रहा था धर्म परिवर्तन का खेल-सर्वेश सिंह*

सुलतानपुर न्यूज़ :- शहर के मौहरिया मोहल्ले में चल रहा था धर्म परिवर्तन का खेल-सर्वेश सिंह