सुलतानपुर- 13 मई से 16 मई तक होम वोटिंग के माध्यम से 85 प्लस वृद्धजन एवं 40 प्रतिशत प्लस दिव्यांग को पोलिंग पार्टियां जाकर कराएगी मतदान।*

0 18

- Advertisement -

*13 मई से 16 मई 2024 तक होम वोटिंग के माध्यम से अनुपस्थित मतदाताओं (85 प्लस वृद्धजन एवं 40 प्रतिशत प्लस दिव्यांग) को पोलिंग पार्टियां जाकर कराएगी मतदान।*

*अनुपस्थित मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु लगे मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।*

- Advertisement -

सुलतानपुर 05 मई/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में आगामी 25 मई को जनपद सुलतानपुर में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में शत-प्रतिशत मतदान हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना के कुशल मार्गदर्शन में अनुपस्थित मतदाताओं- 85 प्लस बुजुर्ग एव 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने व फॉर्म 12 डी के माध्यम से घर पर ही मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट/अपर उप जिलाधिकारी प्रवीन कुमार द्वारा समस्त कार्मिकों को अवगत कराया गया कि अनुपस्थित मतदाताओं-85 प्लस बुजुर्ग एव 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा दिनांक 13 मई से 16 मई, 2024 तक उपलब्ध करायी गयी है। इसके लिये विधानसभावार कुल-35 टीमें गठित की गयी हैं।
विधानसभा 188-सुलतानपुर हेतु 09 टीमें, विधानसभा 191-कादीपुर के लिये 07 टीमें, विधानसभा 190-लम्भुआ के लिये 04 टीमें, विधानसभा 187-इसौली के लिये 05 टीमें, विधानसभा 189-सदर जयससिंहपुर के लिये 05 टीमें गठित की गयी हैं। प्रशिक्षण में अवगत कराया गया कि कलेक्ट्रेट परिसर से दिनांक 13 से 16 मई, 2024 तक विधानसभा वार टीमें प्रातः 7ः00 बजे से सायं 7ः30 बजे तक घर-घर जाकर अनुपस्थित मतदाताओं का मतदान करायेंगे। तत्पश्चात प्रतिदिन पोस्टल बैलेट कोषागार सुलतानपुर में जमा करेंगे। इस कार्य हेतु कुल रिजर्व सहित 105 मतदान कार्मिक लगाये गये हैं। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 38- सुलतानपुर अन्तर्गत कुल 85 प्लस वृद्धजन मतदाताओं की संख्या-445 एवं 40 प्रतिशत प्लस दिव्यांग मतदाताओं की संख्या-298 है। इस प्रकार कुल अनुपस्थित मतदाताओं की संख्या-743 है।
इस अवसर पर प्रभारी पोस्टल बैलेट अनुपस्थित मतदाता/एआरओ जयसिंहपुर विपिन द्विवेदी, प्रभारी अधिकारी पोस्टल बैलेट/अपर उप जिलाधिकारी प्रवीन कुमार, उप जिलाधिकारी उत्तम तिवारी, सहायक प्रभारी पोस्टल बैलेट/जिला कार्यक्रम अधिकारी रवीश्वर राव, डीसी मनरेगा अनवर शेख, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ0 संतोष गुप्ता, समस्त जोनल मजिस्ट्रेट, पोस्टल बैलेट मतदान हेतु नियुक्त मतदान कार्मिक आदि उपस्थित रहे।
———————————————

*पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बस पर सफर कर रहे हैं व्यवसायी की लगभग तेरह लाख के जेवर को उचक्कों ने किया पार ?, कूरेभार पुलिस ने किया खुलासा।*

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बस पर सफर कर रहे हैं व्यवसायी की लगभग तेरह लाख के जेवर को उचक्कों ने किया पार ?, कूरेभार पुलिस ने किया खुलासा।

*सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।*

https://youtu.be

*लगभग तेरह लाख के जेवर को उचक्कों ने बस से किया पार,पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के चोरो का पुलिस ने आज किया खुलासा।*