सुलतानपुर-बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

0 94

- Advertisement -

बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

सुल्तानपुर-लोकसभा चुनाव 2024 में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के संकल्प के साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली तथा अपने मताधिकार के इस्तेमाल का आहृवान किया। स्वीप कार्यक्रम को लेकर जनपद की विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रो की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपने अपने परिक्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली निकाली। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की लोकतांत्रिक मर्यादों के निर्वहन के साथं बगैर किसी लोभ-प्रलोभन के मताधिकार के प्रयोग की शपथ ली। लोगों को वोटिंग के लिए सजग जागरूक किया। नारों और तख्तियों के जरिए “सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो”, “अपना भविष्य बनाना है तो वोट करने जाना है” एवं “शत प्रतिशत मतदान जनपद का अभियान” आदि स्लोगन के माध्यम से अपने आस-पास के लोगो को मतदान करने और अपने मताधिकार का उपयोग करने का संदेश दिया।

- Advertisement -

रवीश्वर कुमार राव, जिला कार्यक्रम अधिकारी / सहायक प्रभारी अधिकारी स्वीप ने बताया कि लोकसभा चुनाव में जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आने वाले दिनों में भी स्वीप कार्यक्रम के तहत वोटरों को जागरूक किया जायेंगा। रैली व शपथ ग्रहण जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से वोटरों को सजग व जागरूक किया जायेंगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी मतदान जागरूकता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई है।

*सुलतानपुर/लखनऊ। बहुचर्चित इंस्पेक्टर नीशू तोमर की गाड़ी रिलीज से जुड़े मामले में सीजेएम ने कोतवाल को व्यक्तिगत किया तलब।*

सुलतानपुर/लखनऊ। बहुचर्चित इंस्पेक्टर नीशू तोमर की गाड़ी रिलीज से जुड़े मामले में सीजेएम ने कोतवाल को व्यक्तिगत किया तलब।