सुलतानपुर- सीआरओ ने मौके पर पहुंच जब नगर कानूनगो और लेखपाल को पढ़ाया नैतिकता का पाठ….

0 111

- Advertisement -

*…और जब सीआरओ ने मौके पर पहुंच नगर कानूनगो और लेखपाल को पढ़ाया नैतिकता का पाठ, शर्मसार राजस्व टीम ने मांगी माफी*

*भूमाफिया-राजस्वकर्मी गठजोड़ उजागर, नियम संगत पैमाइश करने का अल्टीमेटम*

- Advertisement -

सुल्तानपुर : मुख्य राजस्व अधिकारी देवेंद्र सिंह ने सोमवार को भू माफिया और राजस्व कर्मियों के गठजोड़ को करारा झटका दिया। अपर आयुक्त अयोध्या मंडल के स्थगन आदेश के बावजूद पैमाइश करने पहुंचे राजस्व निरीक्षक नगर अरुण तिवारी और लेखपाल सर्वेंद्र पटेल को जेल मोड़ के निकट मौके पर जमकर फटकार लगाई। पीड़ित पक्षकारों ने मुख्य राजस्व अधिकारी के पहुंचते ही अपनी पीड़ा बयां की। बताया कि पक्षकारों को बिना सूचना दिए बंटवारे के मुकदमे में पैमाइश की जा रही है। जबकि अपर आयुक्त अयोध्या मंडल की तरफ से स्थगन आदेश जारी किया जा चुका है। मनमानी करने पर राजस्व निरीक्षक नगर अरुण तिवारी और लेखपाल सार्वजनिक रूप से शर्मसार हुए और मुख्य राजस्व अधिकारी से माफी मांगी।

*सुल्तानपुर-आरपीएफ का सराहनीय कार्य,छुटा मोबाइल बरामद कर दी सूचना।*

सुल्तानपुर-आरपीएफ का सराहनीय कार्य,छुटा मोबाइल बरामद कर दी सूचना।