सुलतानपुर- सुरभि श्रीवास्तव ने IAS बन कर बढ़ाया जनपद का सम्मान,मिल रही है ढेरों बधाइयां।।

0 1,486

- Advertisement -

*IAS बन सुरभि श्रीवास्तव ने बढ़ाया जनपद का सम्मान।*

सुलतानपुर जिला न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता सुधांशु श्रीवास्तव की भांजी सुरभि श्रीवास्तव 56वीं रैक प्राप्त कर परिवार व जिले का नाम किया रोशन।गोसाईगंज इलाके के माधवपुर छतौना गाँव निवासी है IAS में चयनित हुई सुरभि श्रीवास्तव। परिवार वालो के लिए खुशी व गौरव के पल।

- Advertisement -

*सुलतानपुर- सीआरओ ने मौके पर पहुंच जब नगर कानूनगो और लेखपाल को पढ़ाया नैतिकता का पाठ….*

सुलतानपुर- सीआरओ ने मौके पर पहुंच जब नगर कानूनगो और लेखपाल को पढ़ाया नैतिकता का पाठ….