सुलतानपुर- मेघावी छात्र,छात्राओं की खोज के लिए स्कूल में प्रतियोगी परीक्षा की गई संपन्न।

0 40

- Advertisement -

सुलतानपुर जनपद में एक विद्यालय द्वारा मेधावियों की खोज के लिए प्रतियोगी परीक्षा रविवार को संपन्न की गई।दरअसल यह प्रतियोगिता विकास क्षेत्र कूरेभार के अयोध्या प्रयागराज मेन रोड पर मियागंज पटना के पास स्थित श्री कृष्णा इंटर कॉलेज सैदखानपुर में यह प्रतियोगी परीक्षा संपन्न हुई। स्कूल के प्रबंधक बजरंग प्रसाद यादव ने बताया कि मेधावियों की खोज के लिए यह प्रतियोगी परीक्षा संपन्न की गई।जिसमे यह परीक्षा निःशुल्क रही। साथ ही पेपर, पेन भी विद्यालय द्वारा कराया गया उपलब्ध। इस प्रतियोगिता परीक्षा में आस – पास के सभी विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।आगे जानकारी देते हुए श्री यादव ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय के दो बच्चे एक छात्र/एक छात्रा जो भी उस विद्यालय के टॉपर होंगे उनकी शिक्षा निःशुल्क रहेगी और किताबें विद्यालय द्वारा मुफ्त दी जाएगी ।कक्षा 9 में प्रवेश लेने वाले प्रत्येक बच्चों को सत्र के 10 महीने 250/- Rs. प्रति माह की छात्रवृत्ति भी दी जाएगी।यह सुविधा एक मुस्त कक्षा 9 और 10 दोनो वर्षों की छात्रवृत्ति परीक्षा परिणाम के बाद दी जाएगी (T&C लागू)।

*आशा वर्करों ने अपनी मांगों को लेकर आज भरी हुंकार, पीएम को संबोधित सौपा ज्ञापन।*

- Advertisement -

आशा वर्करों ने अपनी मांगों को लेकर आज भरी हुंकार, पीएम को संबोधित सौपा ज्ञापन।

*सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।*

https://youtu.be/

*अपनी मांगों को लेकर आशा वर्करों ने भरी हुंकार, पीएम को संबोधित अपनी मांगों का सौपा ज्ञापन।*