सुलतानपुर जनपद में सीएमओ के निर्देश के बाद तीन क्लिनिक(अस्पताल) पर हुआ आकस्मिक निरीक्षण,स्वास्थ्य विभाग और पुलिस संयुक्तटीम छापेमारी में हुई शामिल।।
*सुल्तानपुर ब्रेकिंग-अवैध रूप से चल रहे अंशिका पॉली क्लीनिक और चाइल्ड सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी। वैध दस्तावेज न उपलब्ध करवाने पर हॉस्पिटल हुआ सीज। भर्ती मरीजों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में किया गया शिफ्ट। पहले भी कई बार अस्पताल के खिलाफ मिल चुकी हैं अनियमितता की शिकायतें। लंभुआ कोतवाली के दियरा रोड पर स्थित है अंशिका पॉली क्लीनिक। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ओपी चौधरी ने की कार्रवाई की पुष्टि।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी किया गया प्रेसनोट।
आज दिनांक 14.03.2024 को डा0 ओम प्रकाश चौधरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुललतानपुर के निर्देश के क्रम में गठित टीम डा० पी०डी० त्रिपाठी उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, विजय कुमार राय वरिष्ठ सहायक द्वारा अंशिका बाल क्लीनिक लम्भुआ सुलतानपुर, का निरीक्षण किया गया जिनके द्वारा दो सीजेरियन आपरेशन, एक सामान्य प्रशव एवं ‘तीनो नवजात शिशुओ को वार्मर मे रखा गया था। चिकित्सालय संबन्धित कोई भी अभीलेख प्रस्तुत नही किया गया जिसके पश्चात अधीक्षक सामु० स्वा० केन्द्र लम्भुआ के द्वारा मरीज को जिला महिला चिकित्सालय मे शिफ्ट कराते हुए अंशिका बाल क्लीनिक को शील किया गया। तेजस चिकित्सालय एवं फैक्चर सेन्टर पी०पी०कमैचा सुलतानपुर एवं आर०पी०पाण्डेय क्लीनिक पीढ़ी चौराहा सुलतानपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उपस्थित स्टाफ द्वारा पंजीकरण सम्बन्धित अभिलेख नही दिखाया गया।
उपरोक्त समस्त चिकित्सको / संचालकों को नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस के अन्दर पंजीकरण अभिलेख / डिग्री/साक्ष्य प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। (सीएमओ सुलतानपुर।)
*आखिर क्यों “कलयुगी बहु” होने का लग गया तमगा, नगर कोतवाली पुलिस कर रही हैं तलाश, देखे रिपोर्ट।*
आखिर क्यों “कलयुगी बहु” होने का लग गया तमगा, नगर कोतवाली पुलिस कर रही हैं तलाश, देखे रिपोर्ट।