सुलतानपुर पुलिस द्वारा जनपद में की गई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 26

- Advertisement -

*प्रेस नोट- संख्या-45*
*दिनांक 21.02.2024*
*जनपद सुलतानपुर*

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर, श्री सोमेन वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर की रोकथाम जुर्म, वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत समस्त क्षेत्राधिकारीगण महोदय के कुशल मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानों द्वारा की गयी प्रभावी कार्यवाही के सम्बन्ध में।*
*थाना कोतवाली नगर*
थाना को0नगर पुलिस द्वारा अभियुक्त 1. प्रवीण कुमार पुत्र राम कुमार निवासी नटवा बेलहरी थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 26 वर्ष से बरामदशुदा 01 अदद मोबाइल फोन ओप्पो ए 35 कम्पनी व एक अदद मूल आधार कार्ड के साथ मुखबिर की सूचना पर घटनास्थल टेड़ुई मोड़ थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर से दिनांक 21.02.2024 को समय 09.45 बजे पुलिस बल उ0नि0 हरेन्द्र सिंह, हे0का0 अभिषेक मिश्रा द्वारा दबिश देकर मौके पर पकड़ लिया गया। अभियुक्त प्रवीण कुमार के विरूद्ध मु0अ0स0 096/2024 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसमें बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी। जिन्हे गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।
*अपराधिक इतिहास अभियुक्त*-
1.मु0अ0स0 -0285/23 धारा 363/366/504/506 भादवि थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर

- Advertisement -

*बरामदगी*-
अभियुक्त प्रवीण कुमार से – 01 अदद मोबाइल फोन ओप्पो ए 35 व एक अदद मूल आधार कार्ड

*थाना लम्भुआ*
थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 341/2023 धारा 363/366ए/376 भा0द0वि व धारा 5/6 पाक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त आनन्द यादव उर्फ मोनू यादव पुत्र स्व0 टिहुरी प्रसाद यादव नि0 ग्राम बहाउद्दीनपुर थाना करौंदीकला जिला सुलतानपुर को मुखबिर खास की सूचना पर हमराहियान पुलिस बल के सहयोग से नरहरपुर मोड हाइवे के पास समय करीब 10.45 बजे नियमानुसार अन्तर्गत धारा 363/366ए/376 भा0द0वि व धारा 5/6 पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम* –
उ0नि0 श्री अनिल सक्सेना
हे0का0 सुष्पेन्द्र कुमार
का0 संदीप यादव
*थाना लम्भुआ*
लम्भुआ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 030/2024 धारा 363/366ए/376 भा0द0वि व धारा 5/6 पाक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त नितेश सरोज पुत्र रामप्रकाश सरोज निवासी ग्राम अर्जुनपुर थाना लम्भुआ जिला सुलतानपुर को मुखबिर खास की सूचना पर हमराह पुलिस बल के सहयोग से अभियुक्त को उसके ग्राम अर्जुनपुर से समय करीब 10.50 बजे नियमानुसार अन्तर्गत धारा 363/366ए/376 भा0द0वि व धारा 5/6 पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम* –
उ0नि0 श्री अरविन्द कुमार राम
का0 अक्षय कुमार
*थाना गोसाईगंज*
थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा अभि0 1.देवदत्त सिंह उर्फ बाबा पुत्र विनोद सिंह निवासी ग्राम जासापारा थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर को दिनांक घटना 20.02.2024 समय 23.30 बजे टाटियानगर चौराहा से 160 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया । अभि0 उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 048/2024 धारा 8/21 NDPS ACT पंजीकृत कर माननीय न्यायालय सुलतानपुर भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभि0*-
1.देवदत्त सिंह उर्फ बाबा पुत्र विनोद सिंह निवासी ग्राम जासापारा थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर

*थाना दोस्तपुर*
थाना दोस्तपुर पुलिस द्वारा दिनांक 21.02.2023 को मु0अ0सं0 37/2024 धारा 8/21 NDPS Act, मु0अ0सं0 38/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से संबंधित अभियुक्त राजमंगल सिंह उर्फ मोलू सिंह पुत्र राम सहाय सिंह निवासी ग्राम पहाड़पुर रायपट्टी थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर को आनूपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय भेजा गया है ।
*गिरफ्तारी विवरण:*-
अभियुक्तः-01.राजमंगल सिंह उर्फ मोलू सिंह पुत्र राम सहाय सिंह निवासी ग्राम पहाड़पुर रायपट्टी थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*:-
01.प्र0नि0श्री लक्ष्मीकान्त मिश्रा
02.उ0नि0श्री बाजा यादव
03.का0 रवि प्रकाश मिश्रा
04.का0 राम प्रकाश

*दिव्यांग बच्ची के साथ महिलाका वीडियो शोशल मीडिया पर हुआ वायरल,स्वास्थ्य विभाग में मची खलबली।* https://kdnewslive.in/?p=51733

दिव्यांग बच्ची के साथ महिलाका वीडियो शोशल मीडिया पर हुआ वायरल,स्वास्थ्य विभाग में मची खलबली।

*सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।*

 

*दिव्यांग बच्ची के साथ महिलाका वीडियो शोशल मीडिया पर हुआ वायरल,स्वास्थ्य विभाग में मची खलबली।*