ज्योति मौर्या के नक्शे कदम पर चली विवाहित सहायक अध्यापिका,जनता दर्शन में पति ने रो-रो कर सुनाई आप बीती,

0 186

- Advertisement -

ज्योति मौर्या के नक्शे कदम पर चली विवाहित सहायक अध्यापिका

पति ने रो-रो कर सुनाई आप बीती, मामला अखंड नगर थाना क्षेत्र का

- Advertisement -

रिपोर्ट-रवि दूबे।

सुल्तानपुर। संस्कृति का बदलाव करने मे जो शक्ति मां,और फिर पत्नी से प्रवाहित होती है वही पत्नी अब पति पर कुठाराघात करने के लिए तैयार है।थाने में बैठी महिला अपने पति को बार बार धमकी दे रही थी की जल्द ही आपको ठीक कर दूंगी। हां यह वाक्या सोलह आने सच है कि दूसरी ज्योति मौर्या बनकर सहायक अध्यापिका ने अपने ही पति को घर से बेघर कर दिया। पति ने अपने जान की रक्षा व सुरक्षा की गुहार शासन और प्रशासन से लगाई है।
पति की सच्चाई व अधिकारियों को दिए शिकायती पत्र में लिखे शब्द को सच मानें तो महिलाएं पति पर पूरी तरह दवाव वनाकर कुठाराघात करने के लिए तैयार हो चुकी है। अखंड नगर थाना क्षेत्र के बीबी हाजीपुर ग्राम बलुआ निवासी उमेश कुमार सिंह सुत स्वर्गीय समरजीत सिंह ने जिला प्रशासन से लेकर शासन को लिखित प्रत्यावेदन देकर अपनी शिक्षिका पत्नी पर भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए संपत्ति हथियाने और घर से बाहर निकालने की शिकायत की है। पति उमेश कुमार सिंह ने अपनी शिक्षिका पत्नी पर आरोप लगाया है कि वर्ष 2000 में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार उसकी शादी हुई थी जिस समय शादी हुई थी वह बीए कर रही थी। वह प्राइवेट वाहन चलाता था, परिवार को आगे बढ़ाने के लिए अपनी पत्नी को नौकरी की तरफ प्रेरित किया। मेहनत और लगन से तैयारी करने के लिए उक्त पत्नी को इलाहाबाद कोचिंग भेज दिया और खानपांन रहन-सहन की सारे खर्च प्राइवेट ड्राइवरी कर स्वयं वहन करने लगा। उन्होंने बताया कि मैं स्वयं अपने खर्चे से पत्नी को बीएड बीटीसी कराया। जो इस समय विकासखंड दुबेपुर के पूरे अहिरन मजरे उघरपुर में शिक्षिका के रूप में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात है। नौकरी मिलने के बाद दोनों के बीच विरोध बढ़ता गया। तिरुपति ने कहा है इलाहाबाद में रहकर उक्त महिला का संपर्क नकल माफियागैग से हो गया था मेरे बार-बार मना करने के बाद मुझे ही दूर करने की ठान ली। गुमराहित करके मेरे द्वारा खरीदे गए लखनऊ में 800 वर्ग फीट की जमीन व गाड़ी को भी अपने नाम दर्ज करवा लिया। नौकरी पाने के बाद आए दिन मुझे परेशान करती है फर्जी मुकदमा में फसाने के लिए बार-बार धमकी भी देती है।इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि मामले की जांच कर आख्या दे।

*दिव्यांग बच्ची के साथ महिलाका वीडियो शोशल मीडिया पर हुआ वायरल,स्वास्थ्य विभाग में मची खलबली।* https://kdnewslive

दिव्यांग बच्ची के साथ महिलाका वीडियो शोशल मीडिया पर हुआ वायरल,स्वास्थ्य विभाग में मची खलबली।

*सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।*

 

*दिव्यांग बच्ची के साथ महिलाका वीडियो शोशल मीडिया पर हुआ वायरल,स्वास्थ्य विभाग में मची खलबली।*