सुल्तानपुर-अब वाहन चालकों के लिए सरकार लाई काला कानून: वरुण मिश्र*

0 129

- Advertisement -

ब्रेकिग-दुर्घटना हुई तो चालक होंगे जिम्मेदार, देना होगा जुर्माना। इसी से नाराज रोडवेज के चालकों ने किया चक्का जाम, अन्य टैक्सी वालो कों भी नहीं ले जाने दे रहे यात्री, डरा धमका कर इरिक्शा से भी उतार रहे सवारी। पुलिस नदारद।

 

*अब वाहन चालकों के लिए सरकार लाई काला कानून: वरुण मिश्र*

- Advertisement -

सुल्तानपुर : देश के किसानों के बाद अब अर्थव्यवस्था की रीढ़ पर सरकार की नजर है वो ट्रांसपोर्ट को भी नहीं छोड़ना चाहती यही कारण है कि सरकार हिट एंड रन के मामलों से जुड़े कानून में अव्यावहारिक परिवर्तन ले कर आई है सरकार अपनी तानाशाही से इस कानून को वाहन चालकों पर थोपना चाहती है यह बातें युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व नगर पालिका अध्यक्ष के पूर्व प्रत्याशी वरुण मिश्र ने कहीं प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने कहा कि विपक्ष मुक्त संसद में ऐसे ही काले कानून पास करने थे इसीलिए विपक्ष के सांसदों को सस्पेंड करवाया गया उन्होंने बताया कि नए कानून के तहत यदि किसी व्यक्ति से एक्सीडेंट होता है तो उसे 10 साल तक की सजा एवम 7 लाख रुपए बतौर जुर्माना भरना होगा और यदि व्यक्ति घटनास्थल पर रुक कर घायल को अस्पताल पहुंचाता है तो उसे कम सजा मिलेगी परंतु घटनास्थल पर जमा होने वाली भीड़ और उससे उत्पन्न होने वाले ड्राइवर के जीवन संकट पर उन्होंने कोई कानून क्यों नहीं बनाया?? उन्होंने कहा कि किसानों के लिए बनाए जाने वाले कानून को जैसे हड़बड़ी में लागू किया था वैसे ही ये कानून भी जल्दबाजी में बना दिया गया है और अब इसे देश पर थोपने की तैयारी है इस कानून का विरोध होना चाहिए यह कतई देश हित में नहीं है उन्होंने कहा कि वह चालकों की लड़ाई में उनके साथ हैं और हर संभव मदद करेंगे आवश्यकता पड़ने पर आंदोलन भी करेंगे।