सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी तीन दिवसीय संसदीय दौरे पर,25 नवंबर को पंत स्टेडिय में दिव्यांगजनों को वितरण करेगी उपकरण।

0 32

- Advertisement -

सुलतानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी
तीन दिवसीय संसदीय क्षेत्र दौरे पर शुक्रवार 24 नवम्बर को पहुंच रही है।श्रीमती गांधी 25 नवम्बर को प्रातः 11:00 बजे पंत स्टेडियम में 212 दिव्यांगो को मोटराईज्ड ट्राई साईकिल सहित कुल 1243 दिव्यांगों को 2361 कृत्रिम सहायक उपकरण वितरित करेंगी।कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पंत स्टेडियम परिसर में परियोजना निदेशक केके पांडेय,सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार,भाजपा नेता शशीकांत पाण्डे, सूचना अधिकारी धीरेन्द्र यादव, मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी आदि ने एलिम्कों टीम के साथ तैयारी का जायजा लिया।आपको बता दे सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की एडिप योजना के तहत एलिम्कों की विशेषज्ञ टीम ने 22 जून से 28 जून तक पांच तहसीलों व जिला पंचायत परिसर में दिव्यांगजन परीक्षण शिविर लगाकर दिव्यांग लाभार्थी चयनित किये थे।इसी क्रम में 25 नवम्बर को सांसद श्रीमती गांधी 212 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राई साईकिल, 533 ट्राई साइकिल,75 कान की मशीन,214 फोल्डिंग व्हील चेयर सहित कुल 1243 दिव्यांगों को 1 करोड़ 87 लाख रूपए की लागत के 2361 सहायक उपकरण का वितरण करेंगी।श्रीमती गांधी तीन दिवसीय दौरे के दौरान संसदीय क्षेत्र में 26 नवम्बर को 2:30 बजे तक आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।श्रीमती गांधी 25 एवं 26 नवम्बर को प्रातः 7 बजे से 9:30 बजे तक जनता दरबार के माध्यम से जन शिकायतों का निस्तारण भी करेंगी।

[*आगामी 25 नवम्बर को पंत स्पोटर््स स्टेडिय में दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण कार्यक्रम की तैयारियों का लिया गया जायजा।*

- Advertisement -

सुलतानपुर 23 नवम्बर/सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना एडिप विशेष के तहत मा.सांसद सुल्तानपुर व पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी के विशेष प्रयास पर विगत दिनों दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, मोटराइज्ड ट्राई साइकिल आदि उपकरणों के वितरण हेतु तहसील स्तर पर कराये गये परीक्षण शिविर में चयनित दिव्यांगजनो को विशेष वितरण शिविर आयोजित कर आगामी 25 नवम्बर, 2023, स्थान पंत स्पोटर््स स्टेडिय सुलतानपुर में वितरण हेतु जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में मा0 सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह व परियोजना निदेशक (डी0आर0डी0ए0) कृष्ण करूणाकर पाण्डेय द्वारा पंत स्पोटर््स स्टेडिय सुलतानपुर में चल रही तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिये। उक्त निरीक्षण के दौरान उपकरण वितरण करने वाली एलिम्को कम्पनी के प्रतिनिधि/अधिकारी सुरेंद्र सिंह व सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान वैरीकेटिंग, टेन्ट, विद्युत, पेयजल व्यवस्था, सुरक्षा एवं उपकरणों के रखरखाव के सम्बन्ध में जायजा लिया गया।
ज्ञात हो कि जनपद सुलतानपुर से 1243 लाभार्थी चयनित किये गये हैं, लाभार्थियों को लगभग 186 लाख 95 हजार रूपये की लागत के 2361 सहायक यंत्र एवं उपकरण वितरित किये जायेंगे। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मा0 सांसद महोदया सुलतानपुर श्रीमती मेनका संजय गाँधी रहेंगी।
इस कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांजन सशक्तिकरण विभाग के अधीन कार्यरत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), कानपुर द्वारा जिला प्रशासन, सुलतानपुर के सहयोग से किया जायेगा। शिविर में अन्य गणमान्य अतिथियों के अलावा सुलतानपुर में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं एलिम्को के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में जायेगा।
इस शिविर में आये दिव्यांगजनों को जिला सुलतानपुर के विभिन्न ब्लाकों एवं परिसरों में पूर्व में आयोजित किये गये परीक्षण शिविरों में चिन्हित किया गया है, इन पूर्व में चिन्हित लाभार्थियों को सुलतानपुर में आयोजित वितरण शिविर में एडिप योजना के अन्तर्गत विभिन्न श्रेणी के दिव्यांगजनों के लिये सहायक उपकरण को जीवन सहायक यंत्र प्रदान किये जायेंगे। वितरण शिविर में एलिम्को द्वारा लाभार्थियों को लगभग 186 लाख 95 हजार रूपये के 2361 सहायक यंत्र/उपकरणों को पूर्व में चिन्हित किये गये 1243 लाभार्थियों को वितरण किया जायेगा, जिसमें 533 टाईसाइकिल, 214 फोल्डिंग व्हील चेयर, 286 वॉकिंग स्टीक (छड़ी), 01 ए.डि.एल. किट, 48 रोलेटर, 29 सुगम्य केन, 103 कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स, 212 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, 865 बैसाखी, 07 सी.पी. चेयर, 14 ब्रेल केन, 75 श्रवण यंत्र (कान की मशीन) तथा 02 स्मार्ट फोन वितरण किये जायेंगे।
—————————————————-
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित

*सुलतानपुर-अपनी दीवाल का प्लास्टर करा रहे बुजुर्ग पर ताबड़तोड़ मारी गोली, आरोपी हुए फरार,आखिर क्या थी वजह, जाने* https://kdnewslive.in

सुलतानपुर-अपनी दीवाल का प्लास्टर करा रहे बुजुर्ग पर ताबड़तोड़ मारी गोली, आरोपी हुए फरार,आखिर क्या थी वजह, जाने।

*सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।*

https://youtu.be
*आखिर क्यों दीवाल का प्लास्टर करा रहे शख्स पर मारी तीन गोली,क्या था माज़रा, देखे रिपोर्ट।*