सुलतानपुर-कूरेभार बीडीओ श्रीकांत तिवारी ने गौशाला समेत खेल मैदान व कई अमृत सरोवर का किया निरीक्षण।

0 165

- Advertisement -

सुलतानपुर-कूरेभार बीडीओ श्रीकांत तिवारी ने गौशाला समेत खेल मैदान व कई अमृत सरोवर का एडीओ पंचायत प्रकाश कुमार मिश्र के साथ आकस्मिक निरीक्षण किया,बीडीओ श्रीकांत तिवारी ने सर्वप्रथम ममरखा गौशाला का निरीक्षण किया जिसमे चन्नी को ऊँचा करने को निर्देश दिया साथ केयर टेकर को साफ सफाई के लिए हिदायत दी। वहां निकलते ही गौरा गांव में स्थित अमृत सरोवर का निरीक्षण किया चबूतरा व उगी घास की सफाई के लिए निर्देशित किया।वहां से निकलने बाद बेलगरा गांव के अमृत तालाब का निरीक्षण किया। कूरेभार बीडीओ ने बताया कि इरुल ग्राम पंचायत के निरीक्षण में पंचायत भवन व आंगनवाडी केंद्र के रँगाई पोताई को कहा गया है साथ ही खेल मैदान उगी घांसो को साफ सफाई का निर्देश दिया है,।
निरीक्षण के दौरान बीडीओ के साथ एडीओ पंचायत प्रकाश कुमार मिश्र सिकरेट्री भोला नाथ तिवारी,सफाईकर्मी समेत तमाम कर्मी मौजूद रहे।

*डॉ घनश्याम तिवारी हत्याकांड मामले की आज सुबह से लेकर देर शाम तक में किसकी रही भूमिका संदिग्ध,कौन हुआ निलबिंत,किस पर चला बुलडोजर, कौन बना पचास हजार इनामियाँ, पूरी देखे रिपोर्ट।* https://kdnewslive.in/?p=48227

- Advertisement -

*सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।*


*डॉ घनश्याम तिवारी हत्याकांड मामले की सुबह से देरशाम तक की देखे अपडेट रिपोर्ट, डॉक्टरों व अखिलेश ने क्या कसा तंज,किसपर चला बुलडोजर, कौन हुआ निलंबित, देखे रिपोर्ट।*