सुलतानपुर सीएमओ ने कसी कमर,आज से आयुष्मान भवः” अभियान शुरू,दी जानकारी।

0 102

- Advertisement -

आयुष्मान भवः” अभियान को लेकर सुलतानपुर सीएमओ ने कसी कमर,आज से शुरू,दी जानकारी।

*आयुष्मान भवः” अभियान को लेकर सुलतानपुर सीएमओ ने कसी कमर,आज से हो रहा है शुरू,दी जानकारी।*

- Advertisement -

सुलतानपुर-“आयुष्मान भवः” अभियान को लेकर सुलतानपुर जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कमर कस ली है।इस बात की जानकारी सीएमओ सुलतानपुर डॉ ओपी चौधरी ने के.डी न्यूज़ यूपी को भेंटवार्ता के दौरान बताई ,उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिये जनसमुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से संतृप्त करने के उद्देश्य से 17 सितम्बर 2023 से 02 अक्टूबर 2023 तक आयुष्मान भवः अभियान का संचालन जनपद सुलतानपुर की समस्त चिकित्सा इकाईयों में संचालित किया जाना है जिसके अंतर्गत सेवा पखवाड़ा में स्वच्छ भारत अभियान-गतिविधियाँ,समस्त स्वास्थ्य इकाईयों का कायाकल्प आधारित मूल्यांकन,संक्रमण रोकथाम, बचाव एवं उपाय, स्वच्छता गतिविधियां, रक्तदान महादान-गतिविधियां, ब्लड बैंकों का ई-रक्तकोष पोर्टल पर पंजीयन, उपलब्धता एवं रक्तदान कैम्प लगवाने हेतु बढ़ावा देना।गैर सरकारी संस्थाओं को स्वैच्छिक रक्तदान कैम्प लगवाने हेतु बढ़ावा देना। स्वैच्छिक रक्तदान कैम्प का ब्लड बैंक के परामर्श से ई-रक्तकोष पोर्टल पर पंजीकरण करना,अंगदान शपथ-गतिविधियां,जिला मुख्यालय, चिकित्सा इकाई, ग्राम सभा, स्कूल, दफ्तरों आदि में अंगदान की शपथ दिलाना,. स्वैच्छिक संस्थाओं को अंगदान शपथ कैम्प लगाने हेतु प्रोत्साहन करना।आनलाईन अंगदान पंजीयन करना आदि पर यह सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी के तहत आयुष्मान आपके द्वार इसका एक अंग हैं साथ ही छूटे हुये लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराना।समस्त ब्लाक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ब्लाक स्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रत्येक रविवार को मेला आयोजन के साथ आयुष्मान सभा,दो अक्टूबर को ग्राम सभा की बैठक में स्वास्थ्य योजनाओं पर जागरूकता बढ़ाने हेतु चर्चा, आयुष्मान कार्ड का वितरण एवं लाभार्थियों तथा पी०एम०जय० अस्पतालों की सूची डिस्प्ले करना आयुष्मान सभा में गैर संचारी रोगों की जाँच, नियमित टीकाकरण एवं क्षय रोग पर जागरूकता स्वास्थ्य देखभाल से जुड़े मिथकों को दूर करना स्वास्थ्य प्रणालियों हेतु सामाजिक दायित्व सुनिश्चित करना। साथ ही आयुष्मान ग्राम पंचायत व नगरीय वार्ड में उन ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जायेगा जो शत-प्रतिशत उपलब्धि दिये गए सूचकांक पर प्राप्त की होगी। इस पूरे मामले पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ओपी चौधरी ने जानकारी दी हैं।

. 05 साल की आयु से अधिक के समस्त लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड जारी करना।

• 05 साल की आयु से अधिक के सभी की आभा आई०डी० जनरेट करना ।

30 वर्ष की आयु से अधिक सभी व्यक्तियों की गैर संचारी रोगों मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की जांच। क्षय रोग के सम्भावित मरीजों की जांच (30 / 1000 ) ।

क्षय रोग का सफलता पूर्वक उपचार (85 प्रतिशत से अधिक)

स्किल सेल की जांच एवं कार्ड वितरण जहां लागू हो।

*तीन दिवसीय दौरे पर सुलतानपुर पहुँची सांसद मेनका गांधी ने कहा कि देश की समृद्धि विरासत पर गर्व करना होगा।*

तीन दिवसीय दौरे पर सुलतानपुर पहुँची सांसद मेनका गांधी ने कहा कि देश की समृद्धि विरासत पर गर्व करना होगा।

*सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।*

*भारत को विश्व की महाशक्ति के रूप में देखा जा रहा- मेनका संजय गांधी,कलश यात्रा के दौरान कही बातें।*