सुलतानपुर ब्रेकिंग-सूरापुर स्थित पावन बिजेथुआ धाम क्षेत्र में पांच बंदरों की रहस्यमई मौत के प्रकरण को डीएम जसजीत कौर ने लिया संज्ञान,

0 57

- Advertisement -

*सुलतानपुर ब्रेकिंग-सूरापुर स्थित पावन बिजेथुआ धाम क्षेत्र में पांच बंदरों की रहस्यमई मौत का प्रकरण । डीएम जसजीत कौर ने लिया संज्ञान, एसडीएम कादीपुर, सीओ कादीपुर और पशु चिकित्सा अधिकारी की संयुक्त टीम जांच के लिए गठित। पोस्टमार्टम के आधार पर होगी दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही। व्यापार मण्डल पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल के ज्ञापन को डीएम ने लिया संज्ञान। बंदर की हड्डी का तांत्रिक विद्या में प्रयोग का अंदेशा। जिलाधिकारी जसजीत कौर बोलीं, संयुक्त टीम की रिपोर्ट पर की जाएगी अग्रिम कार्रवाई। पशु चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में जांच करेगी टीम।