पुलिस और अपराधियों में जम कर हुई फायरिंग, जबाबी फायरिंग में एक अपराधी घायल,देखे पूरी रिपोर्ट।

0 337

- Advertisement -

*खबर सुल्तानपुर से है जहां रात के अंधेरे में तड़तड़ाई बदमाश व पुलिस की गोलियां, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, अंधेरे का फायदा उठाकर दूसरा बदमाश हुआ फरार, राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए लाया गया बदमाश,पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर बदमाश राहुल विश्वकर्मा पर दर्ज हैं 18 संगीन मामले,पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई कि दूसरे बदमाश राम बहादुर निषाद की चल रही तलाश, हलियापुर थाना क्षेत्र के आम घाट पुल पर हुई है भोर में मुठभेड़,इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया को जानकारी दी है।

*रात के अंधेरे में तड़तड़ाई बदमाश व पुलिस केबीच गोलियां, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में लगी गोली*

- Advertisement -

*प्रेस नोट*
*जनपद-सुलतानपुर*

*थाना हलियापुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15/09/2023 को शातिर अपराधी राहुल विश्वकर्मा को पुलिस मुठभेड़ के पश्चात गिरफ्तार किया गया ।*

*संक्षिप्त विवरणः-* श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के निर्देशन व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्शन व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय बल्दीरय के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधीयो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत गिरफ्तारी के परिपेक्ष में आज दिनांक 15/09/2023 को थाना हलियापुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय का मजारिया हिस्ट्रीसीटर, टाप -10 अपराधी थाना, जनपद व गैर जनपद के लगभग कुल डेढ़ दर्जन से उपर हत्या, हत्या का प्रयास , लूट , छिनैती, चोरी/ नकबजनी जैसे गम्भीर अपराधो का अभियुक्त है । थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 85/23 धारा 380/411 भादवि0, मु0अ0सं0 103/23 धारा 379/411 भादवि0 व मु0अ0सं0 128/23 धारा 379/411 भादवि0 में वांछित व माननीय न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारण्ट भी जारी किया गया है। जिससे सम्बन्धित अभियुक्त राहुल विश्वकर्मा को थाना पुलिस टीम हलियापुर द्वारा मुखविर की सूचना पर आमघाट पुल के पास पहुँच कर गिरफ्तारी का प्रयास किया गया परन्तु उक्त शातिर अपराधी द्वारा अपने साथी के साथ पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया आत्मरक्षार्थ पुलिस बल की जबाबी फायरिंग में बदमाश राहुल विश्वकर्मा के दाहिने पैर में चोट लगी है । मुठभेड़ के पश्चात अभियुक्त राहुल विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया । मौके से इसका साथी रामबहादुर निषाद मोटर साईकिल से भागनें मे सफल रहा । घायल को इलाज हेतु पुलिस की अभिरक्षा में जिला अस्पताल सुलतानपुर भेजा गया है तथा वांछित रामबहादुर निषाद की गिरफ्तारी हेतु मौके से पुलिस टीम रवाना है । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्त -* राहुल विश्वकर्मा पुत्र शिवकुमार उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम पिपरी थाना- हलियापुर जनपद सुलतानपुर
*बरामदगीः-* एक अदद नाजायज देशी तमन्चा 315 बोर व एक अदद खोखा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
*फरार अभियुक्त का नाम पताः-* रामबहादुर निषाद पुत्र श्रीनाथ निषाद निवासी पूरे जबर नारा अढ़नपुर थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी
*घटनास्थल गिरफ्तारी का समय-* पुरानापुल आमघाट 03.10 बजे
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीमः-*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री धर्मवीर सिंह थाना हलियापुर जनपद सुलातनपुर
2.उ0नि0 श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह, थाना हलियापुर जनपद सुलातनपुर
3. हे0का0 अरबिन्द सिंह थाना हलियापुर जनपद सुलातनपुर
4. कां0 धर्मेन्द्र सिंह यादव थाना हलियापुर जनपद सुलातनपुर
5.कां0 मनीष कुमार थाना हलियापुर जनपद सुलातनपुर
6.कां0 पंकज यादव थाना हलियापुर जनपद सुलातनपुर
7. कां0 अनूप कुमार थाना हलियापुर जनपद सुलातनपुर

*अपराधिक इतिहास H.S.54A राहुल विश्वकर्मा पुत्र शिवकुमार नि0ग्राम पिपरी थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर*

1 मु0अ0सं0-NIL/13 धारा41/411 IPC थाना-बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
2 मु0अ0सं0-79/13 धारा- 379/411 IPC थाना हजरतगंज जनपद लखनऊ
3 मु0अ0सं0-398/13 धारा- 41/441/413/414 IPC थाना कमरौली जनपद अमेठी
4 मु0अ0सं0-420/14 धारा- 147/148/149/302/120B/34 IPC थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
5 मु0अ0सं0-330/14 धारा- 379/411 IPC थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
6 मु0अ0सं0-351/14 धारा- 380 IPC थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
7 मु0अ0सं0-9/15 धारा- 356/379/411 IPC थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर
8 मु0अ0सं0-45/15 धारा- 307/419/420 IPC थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
9 मु0अ0सं0-46/15 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर