सुलतानपुर-स्थान पंत स्टेडियम में महिला, पुरुष दोनों वर्ग मे प्रतापगढ़ बना विजेता।

0 74

- Advertisement -

राज्य स्तरीय पुरुष /महिला कबड्डी प्रतियोगिता 30 अगस्त 2023, स्थान पंत स्टेडियम सुल्तानपुर ,, महिला पुरुष दोनों वर्ग मे प्रतापगढ़ बना विजेता

पूर्व राष्ट्रीय खिलाडी स्वर्गीय गंगा शरण मिश्र एवं स्वर्गीय देव शरण मिश्र राष्ट्रीय खिलाड़ी वॉलीबाल एवं एथलेटिक्स की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पे आयोजित कैश मनी कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी डॉ डी एस मिश्रा की उपस्थिति मे हुआ, इस अवसर पे पुरुष व महिला की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, समाजसेवी अभिनव, अनिरुध शुक्ला,सत्यम सिंह,राजेंद्र वर्मा ब्लॉक प्रमुख भदैया,बीडीसी हनुमानगंज जगन्नाथ वर्मा ने भी मैच मे खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया, महिला संवर्ग मे कुल टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमे प्रतापगढ़ स्टेडियम व सुल्तानपुर की टीमों ने फाइनल मे प्रवेश किया जिसमे प्रतापगढ़ की टीम ने 16-7 से जीतकर सुल्तानपुर की टीम को पटखनी दी प्रतापगढ़ टीम से प्रिस प्रजापति, दीक्षा सिंह, पूजा ने अच्छा प्रदर्शन किया, वहीं पुरुष संवर्ग मे कांटे का मुकाबला देखने को मिला कुल 14 टीमों ने प्रतिभाग किया, लगातार चल रही प्रतियोगिता मे सेमीफाइनल मुकाबले मे स्वामी विवेकानंद युथ फाउंडेशन की टीम को सुल्तानपुर ने 17 -13 से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया उधर दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले मे प्रतापगढ़ की टीम ने कुड़वार को 15-6 से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया, फाइनल मुकाबले मे सुलतानपुर की टीम को प्रतापगढ़ ने 14 – 8 से हराकर खिताब पर कब्जा किया, प्रतापगढ़ से दीपु, प्रियांशु ने बढ़िया प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीता आयोजक मुनेन्द्र मिश्रा ने बताया की विगत 3 वर्षों से जिला खेल प्रोत्साहन समिति के नागेंद्र प्रताप सिंह भोला, जिला ओलंपिक संघ के सचिव वेद प्रकाश चैंपियन के दिशानिर्देश मे ये प्रतियोगिता कराई जा रही है, प्रतियोगिता के बीच खेल के क्षेत्र मे विशिष्ट योगदान देने के लिए खिलाडियों को सम्मानित किया गया जिसमे अभिनव, गोलू समापन के अवसर पे एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह एवं जाने माने बाल सर्जन सुधाकर सिंह ने मेडल व किट देकर विजेता खिलाडियों को सम्मानित किया साथ ही कैश इनाम भी दिया, रेफरी की भूमिका मे उमेश यादव, राजकुमार सरोज, हीरालाल ने निभाई, प्रतियोगिता का संचालन जिला प्रवक्ता डॉ अब्दुल हमीद ने किया प्रतियोगिता के सफल आयोजन मे पवन, पंकज, सर्वेश सिंह, दिनेश तिवारी, …… ने सहयोग किया

- Advertisement -

*जय परशुराम युवा सेना, स्वामी प्रसाद मौर्य के पुतले का कर रही थी दहन,बाल बाल बचे सीओ सिटी, देखे रिपोर्ट।*

जय परशुराम युवा सेना, स्वामी प्रसाद मौर्य के पुतले का कर रही थी दहन,बाल बाल बचे सीओ सिटी, देखे रिपोर्ट।

*सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।*

*जब जय परशुराम युवा सेना, स्वामी प्रसाद मौर्य के पुतले का कर रही थी दहन,बाल बाल बचे सीओ सिटी, देखे क्या है हकीकत, पेश है रिपोर्ट।*