सुलतानपुर-राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ की रसोई में बंटा मुफ्त भोजन*
*अन्न का दान महादान- डा.गौतम*
*राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ की रसोई में बंटा मुफ्त भोजन*
सुल्तानपुर।अन्नदान महादान है। भूखे और जरुरतमंदो को भोजन कराना राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ का जो अभियान है वह बेमिशाल है। यह बातें मेडिकल कालेज के चिकित्सक डा. दिनेश गौतम ने नि:शुल्क भोजन वितरण के दौरान कही। गुरुवार को राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के तत्वावधान में साप्ताहिक निः शुल्क भोजन वितरण स्वशाषी राज्य मेडिकल कालेज एवं जिला चिकित्सालय में संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद खान के अगुवाई में हुआ। इस दौरान मरीजो और उनके देखरेख करने वाले तीमारदारों तथा जरूरतमन्दों को डा. दिनेश गौतम ने मुफ़्त भोजन की थाली देकर कार्यक्रम की शुरुआत किया।राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के मार्गदर्शक निज़ाम खान ने बताया कि बृहस्पतिवार को देर रात जिला अस्पताल के 325 मरीजों और तीमारदारों के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वादिष्ट भोजन में अरहर की दाल,रोटी, सब्जी ,चावल की थाली तैयार की गई थी। जरूरतमन्दों के लिए मुफ़्त भोजन की व्यवस्था के लिए आर्थिक बजट संगठन के साथी आपस मे मिलजुल कर करते है। अपनी इच्छानुसार जिसकी जो क्षमता होती हैं 100 ,200,500,1000 रुपये का आर्थिक सहयोग से असहायों के सहयोगार्थ मुफ़्त भोजन बांटने का काम किया जा रहा है। किसी -किसी सप्ताह के दिन कुछ ऐसे दानी लोग भी है आर्थिक सहयोग के लिए आगे आते है और वे पूरा खर्च अकेले करते है।
डा. दिनेश गौतम ने मुफ़्त खाने की थाली देते हुए कहा कि संसार मे अन्नदान से बड़ा कोई दान नहीं है।राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ द्वारा भूखे को खाना खिलाने के काम वास्तव में बहुत पुनीत कार्य है। प्रमुख सहयोगियों में प्रदीप श्रीवास्तव, नफीसा बानो,डा. शादाब खान,सिकन्दर वर्मा,सुहेल सिद्दीकी ,हाजी फ़ैज़ उल्लाह अंसारी,माता प्रसाद जायसवाल,राशिद खान,बैजनाथ प्रजापति,मुहम्मद मुज्तबा अंसारी,इस्लाम खान ,चुन्ने भोलू,इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।