अमेठी-सीडीओ सान्या छाबड़ा द्वारा जनपद स्तरीय शिक्षक संकुल कार्यशाला का किया गया शुभारंभ।

0 80

- Advertisement -

जनपद स्तरीय शिक्षक संकुल कार्यशाला का हुआ आयोजन ।

राज्य द्वारा शिक्षक संकुल के विद्यालयों को दिसंबर 2023 तक निपुण बनाने का लक्ष्य मिला है। इसी को साकार रूप में परिलक्षित करने तथा शिक्षक संकुल बैठकों को और अधिक प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से जनपद अमेठी के *जिला पंचायत संसाधन केंद्र* पर दो दिवसीय दिनांक 21 व 22 जुलाई 2023 को जनपद स्तरीय शिक्षक संकुल कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है ।
कार्यशाला के पहले दिन , विकास खंड अमेठी, गौरीगंज ,भादर, भेटुआ, बहादुरपुर, जामों तथा जगदीशपुर के 250 शिक्षक संकुल सदस्यों ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा , डायट प्राचार्य और जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के कर कमलों द्वारा किया गया । कार्यशाला का क्रियान्वयन राज्य द्वारा निर्धारित एजेंडे के अनुसार किया गया । कार्यक्रम का संचालन टीम एसआरजी द्वारा किया गया । समापन सत्र में बीएसए महोदय द्वारा सभी शिक्षक संकुल को निपुण शपथ दिलाई गई ।

- Advertisement -

*सुलतानपुर-राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ की रसोई में बंटा मुफ्त भोजन*

सुलतानपुर-राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ की रसोई में बंटा मुफ्त भोजन*