KD NEWS LIVE

सुलतानपुर-पूरे शुक्ल खोखीपुर स्कूल प्रांगण में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

0 83

- Advertisement -

सुलतानपुर- अलीगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पूरे शुक्ल खोखीपुर प्रांगण में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।रेवांता हॉस्पिटल लखनऊ से आए डॉक्टरों द्वारा नि:शुल्क जांच एवं इलाज तथा फ्री दवाइयों का वितरण किया गया ।डॉ एसएस रिजवी ,डॉक्टर अबु हनजला ,डॉक्टर फरहान अली एमडी, अपने अन्य स्टाफ के साथ
लगभग डेढ़ सौ मरीज का नि:शुल्क शुगर,बीपी,बुखार,दमा,चर्म रोग, संबंधित स्वास रोग, ह्रदय रोग,अन्य बीमारियों का इलाज किया l गंभीर बीमारियों के संबंधित मरीजों को उचित सलाह दीं गयी।स्थानीय निवासी कृष्णा देवी (65) ने बताया डॉक्टर साहब ने अच्छी तरह से देख कर दवाइयां दी।मौके पर प्रधान मोहम्मद शमीम अहमद,मोहम्मद इमरान,गया प्रसाद,ताहिर अली,शब्बीर, मोहम्मद शोएब अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
*सुलतानपुर-क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी विदेश से लौटे किसान तनवीर आलम के मक्का की फसल।* https://kdnewsli

सुलतानपुर-क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी विदेश से लौटे किसान तनवीर आलम के मक्का की फसल।

- Advertisement -

%d bloggers like this: