सुलतानपुर-प्रवीन ने अपनी ऐतिहासिक जीत को नगरवासियों की जीत बताया।

0 117

- Advertisement -

प्रवीन बोले सुल्तानपुर पालिका को ए श्रेणी की पालिका बनाना हमारी प्राथमिकता

सुलतानपुर।भाजपा प्रत्याशी और दो बार चेयरमैन रहे प्रवीन कुमार अग्रवाल ने आज मतगणना पश्चात लगभग 19 हजार से अधिक मतों से अपने निकटतम कांग्रेस के प्रत्याशी वरूण मिश्रा को हराया।समाचार लिखे जाने तक मतगणना जारी है।गौरतलब है कि आज सुबह भाजपा प्रत्याशी प्रवीन कुमार अग्रवाल ने परिजनों व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सीताकुंड घाट स्थित खाटू श्याम बाबा के त्रिदेव मन्दिर पहुंचे और वहा पर परिजनों के साथ पूजा – अर्चना किया।जिसके पश्चात कार्यकर्ताओं के साथ प्रवीन अग्रवाल शहर के अमहट के सब्जी मंडी स्थित मतगणना स्थल पहुंचे। और मतगणना कार्य में लगे पार्टी कार्यकर्ताओ का हाल – चाल पूछा और उत्साहवर्धन किया।पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि समाचार लिखे जाने तक 19 हजार अधिक मतों की बढ़त मिलते ही प्रवीन अग्रवाल ने सभी मतदाताओं, पार्टी नेताओं , कार्यकर्ताओ एवं आम जनता के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा यह जीत सुल्तानपुर वासियों की जीत है।भाजपा की जीत है और पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत है। प्रवीन ने शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन को भी बधाई दी है।उन्होंने कहा सुल्तानपुर नगर पालिका को ए श्रेणी की नगर पालिका बनाना मेरी प्राथमिकता में होगा। उन्होंने कहा मतदाताओं की आकांक्षाओं पर खरा उतरूंगा।और सुल्तानपुर शहर को साफ-सुथरा शहर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ूगा। प्रवीन को बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से जिला प्रभारी शंकर गिरि,पार्टी जिला अध्यक्ष डाॅ आरए वर्मा,
पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी,
भाजपा नेता रामचन्द्र मिश्रा, ऋषिकेश ओझा,करूणा शंकर द्विवेदी,नागेन्द्र सिंह, बाबी सिंह,गांधी सिंह,संजय सोमवंशी,चन्दन नारायन सिंह,पिंकू अग्रवाल,इन्द्रदेव मिश्र,रजनीश मिश्र,शिवाकांत मिश्र, सुरेंद्र तिवारी, विद्या भूषण पांडे प्रमुख रहे।

- Advertisement -