सुलतानपुर-के.डी. न्यूज़ संपादक के घर सांसद मेनका गांधी के पहुंचने के बाद क्षेत्र के सदर विधायक राज बाबू उपाध्याय पहुँचे,कहा पंडित दुलारे के नाम एक गांव में होगी सड़क।।

गांव की किसी भी एक सड़क को पंडित राम दुलारे शुक्ल के नाम से शिलापट्टी लगाने की भी विधायक ने बात कही।

0 91

- Advertisement -

*केडी न्यूज़ संपादक के घर सांसद मेनका संजय गांधी के पहुंचने के बाद क्षेत्र के सदर विधायक राज बाबू उपाध्याय पहुँचे।

गांव की किसी भी एक सड़क को पंडित राम दुलारे शुक्ल के नाम से शिलापट्टी लगाने की भी विधायक ने बात कही।

- Advertisement -

*पत्रकार के वयोवृद्ध स्वर्गीय बाबा को अर्पित की श्रधांजलि*

*कूरेभार सुलतानपुर*

शनिवार को जनपद भ्रमण पर निकली सांसद मेनका संजय गांधी कूरेभार ब्लॉक के सलीमपुरग्रंट (शुक्लहिया) गांव स्थित केडी न्यूज़ संपादक कपिल देव शुक्ल के घर पहुँचकर शोकाकुल परिवारीजनों से मुलाकात करने के बाद शाम लगभग आठ बजे जयसिंहपुर सदर विधायक राज बाबू उपाध्याय भी शुक्लहिया गांव स्थित केडी न्यूज़ संपादक कपिल देव शुक्ल के घर पहुँचकर शोकाकुल परिवारीजनों से मुलाकात की और गांव की किसी भी एक सड़क को पंडित राम दुलारे शुक्ल के नाम से शिलापट्टी लगाने की भी बात कही। पत्रकार के वयोवृद्ध बाबा के निधन पर शोक सम्बेदना व्यक्त करते हुए दी श्रधांजलि।बताते चले कि केडी न्यूज संपादक के बाबा पंडित राम दुलारे शुक्ल (106वर्ष) का बीते 7 मई को शाम साढ़े आठ बजे स्वर्गवास हो गया।जिनकी तेरहवीं कार्यक्रम आज आयोजित है।इस दौरान सीताराम शुक्ला, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल सिंह,बीडीसी शिवम पाण्डये,बीडीसी बबलू पाण्डेय,राम कृपाल, सतीश शुक्ल,बद्री विशाल,शिव विशाल,राम विशाल, बैभव, सत्यम,सचिन ओंकार,अर्जुन,चंदन शुक्ला, महेश नारायण, रमाशंकर शुक्ल, रमाकांत शुक्ल समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

*सुलतानपुर-के.डी. न्यूज़ संपादक के घर शुक्लहिया पँहुची सांसद मेनका संजय गांधी,बीडीओ ज्ञानेंद्र मिश्र ने भी अर्पित किये श्रद्धा सुमन।

सुलतानपुर-के.डी. न्यूज़ संपादक के घर शुक्लहिया पँहुची सांसद मेनका संजय गांधी,बीडीओ ज्ञानेंद्र मिश्र ने भी अर्पित किये श्रद्धा सुमन।