सुलतानपुर- यातायात विभाग ने चलाया अभियान, 14 वाहन किए गये सीज़,हड़कंप
*पयागीपुर से अलीगंज तक यातायात विभाग ने चलाया अभियान 14 वाहन किए गये सीज़*
*सीओ ट्रैफिक के नेत्तृव में चला वाहन चेकिंग अभियान*
*बरसात से पहले यातायात विभाग भर रहा है सड़क गढ्ढे*
*सुलतानपुर* इनदिनों यातायात पुलिस ने कई प्रकार का अभियान छेड़ रखा है,स्कूलों में चलने वाले वाहन की वास्तविकता,नशे की हालत में वाहन चलाना(ड्रिंक एण्ड ड्राईव)हेल्मेट का उपयोग,नियंत्रित गति का पालन आदि के साथ ही दुर्घटनाओं से सुरक्षित करने के लिए पयागीपुर से अमहट तक सड़क पर पडें हुए गढ्ढों को भी जेसीबी लगवाकर भरने का काम कर रही है,शनिवार को ट्रैफिक पुलिस ने क्षेत्राधिकारी यातायात सौरभ सामंत के नेत्तृव में पयागीपुर से अमहट होते हुए अलीगंज तक वाहनों की जांच,पड़ताल में अलीगंज चौकी व यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया,जिसमें 14 वाहनों पर सीज करने की कार्यवाई की गई,वही अमहट से लखनऊ तक डग्गामारी करने वाली दो लक्जरी कार को भी सीज किया,क्षेत्राधिकारी यातायात सौरभ सामंत स्यवं टीम के साथ यातायात नियमों का पालन कराने के लिए सड़क पर उतर चुके है,प्रतिदिन अभियान को गति दे रहे है,साथ ही यातायात पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही की समीक्षा भी कर रहे हैं।