अमेठी-तहसील दिवस के बाद सीडीओ ने किया ग्राम पंचायत का निरीक्षण*

0 72

- Advertisement -

*तहसील दिवस के बाद सीडीओ ने किया ग्राम पंचायत का निरीक्षण*

आज दिनांक 20 मई 2023 को सान्या छाबड़ा मुख्य विकास अधिकारी अमेठी की अध्यक्षता में आयोजित तहसील तिलोई में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान प्राप्त शिकायती तथा प्रार्थना पत्रों का समय से गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण कराने हेतु मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। तत्पश्चात संपूर्ण समाधान समापन के उपरांत मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा विकासखंड तिलोई की ग्राम पंचायत चतरा बुजुर्ग का औचक निरीक्षण किया गया।
सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा विकासखंड तिलोई की ग्राम पंचायत चेतरा बुजुर्ग में संचालित अस्थाई गोवंश संरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान केंद्र पर कुल 170 गोवंश संरक्षित पाए गए तथा लगभग 400 कुंटल भूसा संग्रहित किया गया था व 32 बोरी पशु आहार पाया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त स्वतः रोजगार एवं संबंधित विकास खंड के सहायक विकास अधिकारी पंचायत, अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा गोवंश संरक्षण केंद्र के केयरटेकर को निर्देशित किया गया कि पानी की चारही में समय-समय पर साफ-सफाई होकर ही जल भरा जाए तथा गोवंश को निर्धारित मानक के अनुसार पर्याप्त मात्रा में चारा भूसा इत्यादि खाद्यान्न हेतु उपलब्ध कराया जाता रहे इसका विशेष ध्यान दिया जाए तथा केंद्र की साफ सफाई की व्यवस्था निरंतर संतोषजनक बनी रहे इस हेतु सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देश मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा दिए गए । केंद्र पर कुछ भूसा शेड के अंदर ना रखकर बाहर रखा हुआ था जिसे अविलंब शेड के अंदर संग्रहित करने हेतु संबंधित पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया तथा इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि ग्रामीणों तथा आसपास की ग्राम पंचायतों के जनसामान्य को भूसा दान में देने हेतु भी प्रेरित करें। एक अतरिक्त शेड निर्माण कराने हेतु भी संबंधित पंचायत सचिव को निर्देश दिए गए।
तदोपरांत पंचायत सचिवालय चेतरा बुजुर्ग का भी औचक निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा किया गया निरीक्षण के दौरान पाया गया कुमारी कविता पंचायत सहायक उपस्थित थी जो आयुष्मान योजना अंतर्गत अंत्योदय कार्ड धारकों का गोल्डन कार्ड बना रही थी मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा निर्देशित किया गया कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहे इसका विशेष ध्यान दिया जाए तथा अभियान चलाकर अवशेष अंत्योदय कार्ड धारकों का जल्द से जल्द आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाकर प्रगति से अवगत कराएं। सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया गया कि समस्त ग्राम पंचायतों में यह कार्य अभियान के रूप में कराया जाए जिसकी समय-समय पर रिपोर्ट प्रेषित भी की जाए।
इसके अतिरिक्त यह भी निर्देशित किया गया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत लाभार्थियों को रोजगार उपलब्ध होता रहे तथा ग्राम पंचायत में आवास प्राप्त लाभार्थियों का समय-समय पर मनरेगा योजना के तहत 90 दिवस की मजदूरी उपलब्ध कराए जाने हेतु नियमानुसार मस्टरोल जारी होता रहे इसका भी विशेष ध्यान दिया जाए।

- Advertisement -

*जनपद भ्रमण पर निकली सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी के.डी. न्यूज़ संपादक के पहुँची घर,106 साल के उनके स्व बाबा को अर्पित की श्रधांजलि।*

जनपद भ्रमण पर निकली सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी के.डी. न्यूज़ संपादक के पहुँची घर,106 साल के उनके स्व बाबा को अर्पित की श्रधांजलि।

 

जनपद भ्रमण पर निकली सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी के.डी. न्यूज़ संपादक के पहुँची घर,106 साल के उनके स्व बाबा को अर्पित की श्रधांजलि।

*सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सबस्कराइब।*


*भ्रमण पर निकली मेनका गांधी के.डी न्यूज़ संपादक के घर पहुँच कर उनके 106 वार्षिय स्व बाबा को अर्पित की श्रधांजलि,शाम को क्षेत्रीय विधायक–।*