सुलतानपुर-सात फेरों व निकाह की रस्में में बंधें जोड़े,एक ही पंडाल में रस्मे की गई पूरी।
सात फेरों व निकाह की रस्में में बंधें जोड़े
जिला पंचायत अध्यक्ष ने नवदंपत्तियों पर बरसाए फूल
सुल्तानपुर।बल्दीराय ब्लाक परिसर में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। एक ही पंडाल में एक ओर विवाह की रस्में हुईं तो वहीं दूसरी ओर निकाह की रस्में हुईं। जिला पंचायत अध्यक्ष,ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह व अधिकारियों ने विवाहित जोड़ों को विदा किया। बल्दीराय ब्लाक परिसर में कुल 141 जोड़ों का विवाह हुआ। इसमें 132 हिंदू जोड़े व 9 मुस्लिम जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। धार्मिक रीति रिवाज से विवाह और निकाह हुआ।समारोह में पहुँची जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच का नतीजा है कि गरीब परिवार की बेटियों की शादी भव्य समारोह में कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि शादी में सरकार द्वारा प्रत्येक जोड़े पर 51 हजार रुपये व्यय किए जा रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा नेता व ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों की शादी धूमधाम एवं भव्यता के साथ कराने के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित कर रही है।इस योजना की वजह से गरीब अभिभावकों को भी अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करने का अवसर मिल रहा है।कहा,आर्थिक कठिनाइयों की वजह से गरीब परिवारों को अपनी बेटियों की शादी का खर्च उठाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस योजना से ऐसी परिवारों की बेटियों की शादी कराने का पुण्य मिल रहा।खंड विकास अधिकारी सत्य नारायण सिंह ने वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आज गरीब परिवार में कन्या बोझ नहीं है, प्रदेश सरकार ने अब गरीब मां-बाप के कंधों से बेटी के हाथ पीले करने का बोझ भी कम कर दिया है।अधिकारियों ने विवाह के बाद सभी जोड़ों को विदा किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि, जिला पंचायत सदस्य बद्रीनाथ यादव,जिला प्रोबेशन अधिकारी बीपी वर्मा,महिला कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता,प्रभारी समाज कल्याण अभिषेक गिरि,एडीओ पंचायत दयावंत सिंह,अरविंद सिंह, राम तेज वर्मा,डिप्ती यादव,वेद प्रकाश यादव,हौसिला प्रसाद,प्रधान जुनैद अहमद,बजरंग सिंह,बबलू सिंह,अजय कुमार साहू,प्रिंस सिंह,भाजपा नेत्री सुषमा द्विवेदी,रोहित चन्द्रा, शेष नरायण मिश्रा, प्रियंका साहू आदि लोग मौजूद रहे।
सुलतानपुर में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में किस वजह से लगी आग,आनन फानन में सभी रेजिडेंशियल स्कूलों को डीएम ने क्या दिया निर्देश देखे पूरी रिपोर्ट।
सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करे सब्सक्राइब।
सुलतानपुर जिलाधिकारी ने आनन फानन में क्यों सभी रेजिडेंशियल स्कूलों को दिया निर्देश,देखे वजह की पूरी रिपोर्ट।