सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी के निर्देश पर पयागीपुर चौराहे के चौड़ीकरण का काम शुरू।

0 137

- Advertisement -

सांसद मेनका के निर्देश पर पयागीपुर चौराहे के चौड़ीकरण का काम शुरू

लंभुआ जंक्शन से वेदूपारा मोड़ तक सर्विस रोड का होगा निर्माण

- Advertisement -

सुलतानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी के विशेष निर्देश पर पयागीपुर चौराहे पर जर्जर मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य एनएचएआई के गायत्री कंस्ट्रक्शन द्वारा शुरू कर दिया गया है।शुक्रवार देर रात को सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने मौके पर जाकर पयागीपुर स्थित आईटीआई गेट से फ्लाईओवर तक हो रहे सड़क के चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि सांसद के निर्देश पर प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने एनएचएआई के परियोजना निदेशक को पयागीपुर चौराहे पर स्थित फ्लाईओवर के दोनों तरफ सर्विस रोड के किनारे नाला निर्माण व सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य गुणवत्ता के साथ मार्च महीने तक पूरा कराने के लिए कहा है।इसी क्रम में लंभुआ जंक्शन से वेदूपारा मोड़ तक जनमानस के सुगम यातायात हेतु एक सर्विस रोड बनाने के लिए भी परियोजना निदेशक को निर्देशित किया गया है।इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी,राजेश पांडे, प्रदीप यादव व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।

नवागत सुलतानपुर की जिलाधिकारी जसजीत कौर की अधिकारियों को नशीहत, हरहाल में उठाना चाहिए फोन तो वही एसपी ने कहा हुड़दंगियों की होली होगी थाने पर,देखे पूरी रिपोर्ट।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


डीएम जसजीत कौर ने होली में अधीनस्त अधिकारीयो को मुख्यालय पर रहने की दी नशीहत तो एसपी ने कहा कि हुड़दंग करने वालों की होली होगी थाने पर होगी।