सुलतानपुर-अमेठी सीडीओ सान्या छाबड़ा के निर्देशन में मनरेगा मानव दिवस सृजन में जनपद को मिला छठवां स्थान।

0 83

- Advertisement -

सीडीओ के निर्देशन में मनरेगा मानव दिवस सृजन में जनपद को मिला छठवां स्थान

सान्या छाबड़ा मुख्य विकास अधिकारी अमेठी के कुशल नेतृत्व में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022 23 में जनपद को आवंटित कुल मानव दिवस सृजन लक्ष्य 4551042 के सापेक्ष 4429457 मानव दिवस सृजन कर लिया गया है जो लक्ष्य का 97.55 प्रतिशत है एवं राज्य में जनपद की रैंक 06 प्रदर्शित हो रही है मानव दिवस सृजन का विकास खंड वार विवरण निम्न वत है: –
विकासखंड अमेठी द्वारा 99% विकास खंड भादर द्वारा 96% विकासखंड बहादुरपुर द्वारा 99% विकासखंड भेटुआ द्वारा 98% विकासखंड गौरीगंज द्वारा 97% विकासखंड जगदीशपुर द्वारा 94% विकासखंड जामो द्वारा 98% विकासखंड मुसाफिरखाना द्वारा 104% विकासखंड संग्रामपुर द्वारा 99% विकासखंड शाहगढ़ द्वारा 100% विकासखंड शुकुल बाजार द्वारा 93% विकासखंड सिंहपुर द्वारा 101% विकासखंड तिलोई द्वारा 95% की उपलब्धि अब तक प्राप्त की जा चुकी।
इसके अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा समस्त खंड विकास अधिकारी/कार्यक्रम अधिकारी नरेगा को निर्देशित किया गया है कि समस्त मस्टररोल एन एम एम एस के माध्यम से ही निकले जिसके लिए उपायुक्त श्रम एवं रोजगार को विकास खंडों में समीक्षा के लिए निर्देशित भी मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा किया गया है जिसके अनुपालन में श्री ए के सिंह उपायुक्त श्रम एवं रोजगार द्वारा विकास खंडों का स्थलीय निरीक्षण कर मनरेगा योजना की समीक्षा भी की जा रही है मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा उपायुक्त श्रम एवं रोजगार के साथ-साथ समस्त खंड विकास अधिकारियों एवं मनरेगा कार्मिकों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि माह के अंत तक शत-प्रतिशत मानव दिवस सृजन के लक्ष्य को प्राप्त करना सुनिश्चित करें इसके साथ ही अधिक से अधिक एक्टिव जॉब कार्ड धारकों के श्रमिकों को योजना अंतर्गत 100 दिवस का रोजगार भी उपलब्ध कराएं जिससे श्रमिकों की आजीविका में वृद्धि हो सके।

- Advertisement -

अपने संसदीय क्षेत्र में दौरे के दौरान जहाँ मेनका गांधी ने बजट की तारीफ तो वही गौशालाप्रबंधन पर किया कटाक्ष,देखे रिपोर्ट।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


जहां मेनका गांधी ने बजट की तारीफ तो वही गौशालाप्रबंधन पर किया कटाक्ष।