सुल्तानपुर-डीएसओ जीबेस कुमार मौर्य ने गरीबो को नया राशन कार्ड जारी कर किया वितरित।

0 240

- Advertisement -

डीएसओ ने गरीबो को नया राशन कार्ड जारी कर किया गया वितरित
सुलतानपुर। जिला पूर्ति अधिकारी जीबेस कुमार मौर्य ने कार्ड नही पाने वाले गरीबो को राशन कार्ड जारी कर वितरित किया। उन्होंने कार्ड पाने वाले लाभार्थियों को मिलने वाले राशन के बारे में जानकारी दी।

- Advertisement -

इस मौके पर पूर्ति निरीक्षक मोबीन , एआरओ माला कुमारी, एआरओ रजनीश उपाध्याय, पूर्ति निरीक्षक नन्हे सिंह, आसुतोष आदि मौजूद थे।

जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा नगर पालिका परिषद में निवास करने वाले एक दर्जन से अधिक व्यक्तियों को पात्र गृहस्थी योजना का नया राशन कार्ड कराया गया उपलब्ध।

सुलतानपुर 17 फरवरी/जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य द्वारा नगर पालिका परिषद में निवास करने वाले एक दर्जन से अधिक व्यक्तियों को शासन की मंशानुरूप पात्र गृहस्थी योजना का नया राशन कार्ड उपलब्ध कराया गया। साथ ही राशनकार्ड धारको को राशन कार्ड पर प्राप्त होने वाले अनुमन्य खाद्यान्न के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी।राशन कार्ड धारको द्वारा नया राशन कार्ड प्राप्त करने की खुशी व्यक्त की गयी। राशन कार्ड प्राप्त करने वाले धारको का विवरण निम्नवत हैंः- श्रीमती शबनम पत्नी अब्दुल मोइद, श्रीमती यास्मीन बानो पत्नी अब्दुल कादिर, श्रीमती सीमा पत्नी राहुल कुमार, श्रीमती रीता रानी गुप्ता पत्नी दिलीप कुमार गुप्ता, श्रीमती उमा देवी पत्नी दशरथ लाल अग्रहरि, श्रीमती संजू गुप्ता पत्नी रवि कुमार गुप्ता, श्रीमती सबीना बानो पत्नी मो0 युसूफ, श्रीमती मोनिका डे पत्नी सिंजू डेविस, श्रीमती रूखसाना पत्नी रईस अहमद, श्रीमती साहिन परवीन पत्नी मो0 नफीस, श्रीमती गुलफसा पत्नी सोहेल, श्रीमती गिरजा पत्नी रामभुवाल, श्रीमती लक्ष्मी जायसवाल पत्नी जुग्गीलाल, श्रीमती साफिया बानो पत्नी मो0 जहीर, श्रीमती संगीता पत्नी धीरज सिंह है।इस अवसर पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी प्रथम सुश्री माला कुमारी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी-द्वितीय रजनीश उपाध्याय, पूर्ति निरीक्षक नगर पालिका परिषद मुवीनउद्दीन सिद्दीकी उपस्थित रहे।

स्वामी प्रसाद मौर्य और राजू दास की हाथापाई का देखे एक्सक्लुसिव वीडियो,सिर्फ के. डी न्यूज़ यूपी पर,देखे पूरी रिपोर्ट।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


स्वामी प्रसाद मौर्य और राजू दास की हाथापाई का देखे एक्सक्लुसिव वीडियो,सिर्फ के. डी न्यूज़ यूपी पर।