सुलतानपुर-विद्युत विभाग ने चलाया विद्युत उपभोक्ता पहचान व समाधान पखवाड़ा

0 111

- Advertisement -

विद्युत विभाग ने चलाया विद्युत उपभोक्ता पहचान व समाधान पखवाड़ा

मध्यांचल विधुत बितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक ने किया औचक निरीक्षण मतहतों को तेजी लाने की दी हिदायत
सुल्तानपुर।
विद्युत विभाग ने उपभोताओ की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विद्युत उपभोक्ता पहचान व समाधान पखवाड़ा चलाया है।जिसका औचक निरीक्षण करने मध्यांचल विधुत बितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक भवानी सिंह खंगरौत व अधीक्षण अभियन्ता सुल्तानपुर राकेश प्रसाद एवं अधिशासी अभियन्ता विधुत वितरण खण्ड द्वितीय सुल्तानपुर ए0यू0 रहमान के साथ उपखण्ड कार्यालय असरोगा का औचक निरीक्षण किया जिसमें सभी कर्मचारी उपस्थित मिले कार्यालय अभिलेखों की जांच पड़ताल की गयी जिसमे संतोषजनक पाया गया। उपखण्ड अधिकारी कुड़वार प्रशान्त शेखर श्रीवास्तव को बिधुत उपभोक्ता पहचान पखवाड़ा व उपभोक्ताओं की केवाईसी अपडेशन में तेज़ी लाने की हिदायत दी।उन्होंने उपस्थित उपभोक्ताओं व कर्मचारियों को बताया कि विधुत उपभोक्ता पहचान व समाधान पखवाड़ा एक फरवरी से पन्द्रह फरवरी तक चलाया जा रहा है
जिसमे के वाई सी के माध्यम से विद्युत सेवाओं को सरल बनाया जायेगा। जिसमे उपभोक्ताओं को अपनी के वाई सी करवाना पड़ेगा।जिसके बाद विद्युत उपभोक्ताओं को विभाग द्वारा कोई कार्यवाही किए जाने से पहले जानकारी दी जाएगी।जैसे बिल भुगतान न होने विद्युत बिच्छेदन करने पर जानकारी मिल जाएगी।बिल भुगतान में सुविधा,बिल की समस्त जानकारी शिकायतो का त्वरित निस्तारण,विभागीय योजनाओं की जानकारी सहित कई अहम जानकारी मिलेगी।

- Advertisement -

सुल्तानपुर-बीती देर रात हुआ बड़ा हादसा,तीन की मौत,कई घायल।

सनसनीखेज खबरो के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


सुल्तानपुर-बीती देर रात हुआ बड़ा हादसा,तीन की मौत,कई घायल।