जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सुल्तानपुर द्वारा बकायेदारों से बकाया ऋण की वसूली हेतु चल रहा है विशेष वूसली अभियान,कानूनी कार्यवाही की चल रही है तैयारी।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा बकायेदारों से बकाया ऋण की वसूली हेतु चल रहा है विशेष वूसली अभियान,कानूनी कार्यवाही की चल रही है तैयारी,जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुनीता चौरासिया ने दी जानकारी।
प्रेस विज्ञप्ति
सुलतानपुर 16 जनवरी/ जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुनीता देवी ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लि0, जनपद सुलतानपुर के टर्मलोन, मार्जिन मनी ऋण योजना में वितरित ऋण के बकायेदारों से बकाया ऋण की वसूली हेतु विशेष वूसली अभियान के अन्तर्गत वसूली अभियान का आयोजन दिनांक 16.01.2023 से 31 मार्च, 2023 तक किया जा रहा है।
उन्होंने जनपद सुलतानपुर के बकायेदारों (उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लि0, अन्तर्गत टर्मलोन, मार्जिन मनी ऋण योजना में ली गयी ऋण) को सूचित किया जाता है कि अपनी-अपनी समस्त बकाया धनराशि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय, विकास भवन, सुलतानपुर में उपस्थित होकर नकद जमा करना सुनिश्चित करें अथवा निगम द्वारा प्राधिकृत बैंक में संचालित खाता, जिला प्रबन्धक बैंक आॅफ बड़ौदा शाखा सुलतानपुर के खाता संख्या- 05690100008145 आई0एफ0सी0कोड-BARBOSULTAN मे जमा करते हुए जमा रसीद की छायाप्रति अधोहस्ताक्षरी कार्यालय मे उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा की दशा में बकाये धनराशि की वसूली हेतु बकायेदार के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी। जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व बकायेदार का होगा।
उन्होंने बताया कि यदि किसी ऋण बकायेदार द्वारा ऋण का भुगतान समयान्तर्गत नही किया जाता है तो कार्यालय के लिए उक्त बकायेदार को कालातीत घोषित कर दिया जायेगा ताकि किसी अन्य बैंक द्वारा ऋण प्रदान न हो सके।
आखिर क्यों दरोगा और सिपाही पर युवक की हत्या करने का लगा आरोप और लटक गई कार्यवाही की तलवार,पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक ने दी पूरी जानकारी।
सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल को सब्सक्राइब करें।
आखिर क्यों दरोगा और सिपाही पर लटक गई कार्यवाही की तलवार, देर रात परिजनों का रहा जोरदार हंगामा।