सुल्तानपुर-पाइप लाइन लीक होने से पानी को तरसे ग्रामीण,खरीदने को मजबूर हुए पानी।

0 125

- Advertisement -

पाइप लाइन लीक होने से पानी को तरसे ग्रामीण

पेयजल की पाइप लाइन होने से ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा पानी

- Advertisement -

पारा बाजार व अलियाबाद गांव में हुई पानी की किल्लत,खरीदने को मजबूर पानी

सुल्तानपुर-बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पारा बाजार व अलियाबाद गांव में तीन माह से जल निगम की पाइप लाइन लीक हो रही है। जिससे रास्ते में जलभराव से ग्रामीणों का निकलना दुश्वार हो रहा है। इसके साथ-साथ ग्रामीणों को मीठे पानी की समस्या झेलनी पड़ रही है।इसकी सप्लाई के लिए जल निगम द्वारा गांव-गांव में पाइप लाइन बिछाकर पेयजल की व्यवस्था कर मीठा पानी ग्रामीणों तक पहुंचाया था।इसौली-पारा बाजार मार्ग पर मुख्य पाइप लाइन जा रही है,जिसमें तीन माह से लीकेज है। इससे पानी की बर्बादी तो हो ही रही है,ग्रामीणों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है।पारा बाजार व अलियाबाद गाँव के ग्रामीण क्षेत्र पंचायत सदस्य जलील अहमद से मिले और उन्हें पानी की समस्या से अवगत कराते हुए अतिशीघ्र पाइप लाइन को दुरुस्त करवाकर पानी मुहैया कराने की मांग की है।इस बाबत उप जिलाधिकारी बल्दीराय महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर जल्द ही समस्या का निस्तारण कर ग्रामीणों के पेयजल समस्या को दूर किया जायेगा।

सुल्तानपुर-अपहृत छात्रा को आधा घण्टे में पुलिस ने किया बरामद,आऱोपी हिरासत में।