सुल्तानपुर-वाणिज्य कर विभाग द्वारा सेमीनार का किया गया आयोजन

0 102

- Advertisement -

वाणिज्य कर विभाग द्वारा सेमीनार का किया गया आयोजन।

सुल्तानपुर:- देश के सबसे बड़े राज्य उ0प्र0 को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिये प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देश एवं संयुक्त (कार्य0) राज्य कर द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में प्रदेश में पंजीयन जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु जनपद सुलतानपुर के वाणिज्य कर विभाग द्वारा अन्नू चौराहा स्थित सर्वश्री राजा स्टील फर्नीचर के सामने सेमीनार का आयोजन मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम में कार्यालयाध्यक्ष/डिप्टी कमिश्नर मो0 नाजिम द्वारा पंजीकृत व्यापारियों के लिये रू0 10 लाख दुर्घटना बीमा योजना, प्रान्त बाहर से खरीद पर आई0टी0सी0 का लाभ, छोटे एवं मध्यम आकार के व्यापारियों के लिये सरलीकृत रिटर्न, शून्य खरीद-बिक्री के व्यापारियों के लिये एस0एम0एस0 के माध्यम से रिटर्न दाखिला पर परिचर्चा की गयी तथा जो व्यापारी अभी तक पंजीयन नहीं प्राप्त किये हैं उन्हें विभाग में पंजीकृत होने का आवाहन किया गया। सहायक आयुक्त अखिलेश कुमार द्वारा बताया गया कि जिन व्यापारी द्वारा समय से मासिक विवरणी नहीं दाखिल किया जाता है, वे व्यापारी समय से मासिक विवरणी दाखिल करते हुए समय से कर जमा करें। सहायक आयुक्त अमित अग्रवाल द्वारा बताया गया कि जी0एस0टी0 पंजीयन व्यापारी के सम्मान का प्रतीक है एवं व्यापार संवर्धन के अनेक अवसर उपलब्ध कराता है। पंजीयन सेमीनार का संचालन उपायुक्त राज्य कर/कार्यालयाध्यक्ष मो0 नाजिम द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त शैलेन्द्र त्रिपाठी, सहायक आयुक्त (प्रशा0) अखिलेश कुमार, सहायक आयुक्त अमित अग्रवाल, राज्य कर अधिकारी रामशंकर, राज्य कर अधिकारी जीतलाल यादव, टैक्स बार एसोशिएसन के पूर्व अध्यक्ष राजन सौरभ कर अधिवक्ता सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहे।

- Advertisement -

हसरत मोहानी की लिखी यह शायरी जिले की महिला पुलिस अधिकारी चित्रा सिंह पर बैठती हैं सटीक,देखे पूरी वीडियो रिपोर्ट।

सनसनीखेज खबरो के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


हसरत मोहानी की लिखी यह शायरी जिले की महिला पुलिस अधिकारी चित्रा सिंह पर बैठती हैं सटीक।