जनपद में नई नगर निकाय के पहले चुनाव को लेकर डीएम एसपी ने किया स्ट्राँग रूम का किया निरीक्षण।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु बूथ व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा।
लम्भुआ नगर निकाय के पहले चुनाव को लेकर डीएम एसपी ने तैयारियों को लेकर लिया जायजा।
सुलतानपुर 10 दिसम्बर/आगामी नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्ष सोमेन वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से शनिवार को सर्वोदय इण्टर कालेज लम्भुआ, पब्लिक इण्टर कालेज चौकिया व संजय गाँधी स्नाकोत्तर महाविद्यालय चौकिया में बने बूथ व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
उन्होंने कहा कि लम्भुआ एक नई नगर निकाय के रूप में पहला चुनाव होगा। उन्होंने कहा कि हमारा पूरा प्रयास है कि बिना किसी विवाद के यह जो पहला चुनाव है, वह बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ कर सभी व्यवस्थाओं निरीक्षण कर जायजा लिया तथा नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी तथा नगर निकाय चुनाव को सम्पन्न करवाने के लिए बनाए जा रहे बूथ सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गये।
इस अवसर पर एसडीएम वन्दना पाण्डेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
सुल्तानपुर में मनरेगा कार्यो से बेपरवाह दस प्रधानों के खिलाफ बीडीओ के नोटिस के बाद माथे पर आया पसीना,देखे जबरदस्त रिपोर्ट।
सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।
सुल्तानपुर में मनरेगा कार्यो से बेपरवाह दस प्रधानों के खिलाफ बीडीओ ज्ञानेंद्र मिश्र की नोटिस मिलते ही माथे पर आ गया पसीना।