अयोध्या-व्यापार अधिकार मंच के संयोजक भाजपा नेता सुशील जायसवाल ने की प्रेस वार्ता l
व्यापार अधिकार मंच के संयोजक भाजपा नेता सुशील जायसवाल ने की प्रेस वार्ता l
पीड़ित व्यापारियों की मार्ग चौड़ीकरण से जुड़े समस्या के निदान पर दिया जोर l
राजेश मिश्र
अयोध्या
व्यापार अधिकार मंच के संयोजक भाजपा नेता सुशील जायसवाल ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मार्ग चौड़ीकरण के अंतर्गत पीड़ित व्यापारी एवं निवासियों को लगातार मुआवजे को लेकर भरमाने का कार्य जिला प्रशासन कर रहा है, साथ ही खंडों खंडों में बांटने का कार्य करते हुए,आपस में भी बांटने का कार्य कर रहा है, यही कारण है कि आम पीड़ित एक ना होकर अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैंl यह चौड़ीकरण सौन्दर्यीकरण केवल राम पथ ही नहीं, अपितु पूरे अयोध्या नगर के समस्त चौराहों और प्रमुख सड़कों पर होना है, अतः हम सब को एक होकर समस्या का निदान सामूहिक रूप से निकालना होगा l अयोध्या में बहुत सी भूमि नजूल भूमि से संबंधित है, जिसका बहुत समय से हस्तांतरण पट्टा रिन्यूअल वह फ्री होल्ड पर सरकार के द्वारा रोक के कारण अधिकतर क्षेत्र के भूस्वामी मुआवजे के हकदार नहीं है, इसलिए अपनी संपत्ति व मुआवजे की राशि को लेकर लोगों में असंतोष है जिसे सरकार व प्रशासन को सहानुभूति पूर्वक विचार कर विकल्प देकर आर्थिक क्षति वास्तविकता के आधार पर देना चाहिए l वहीं अयोध्या तीर्थ क्षेत्र में वादे के अनुसार दुकान के बदले शीघ्र दुकान, दुकान के पीछे दुकान की जगह की व्यवस्था, वह पीड़ित समय तक भरपाई, व जीविकोपार्जन के लिए आर्थिक सहयोग सहित मुआवजे की उचित राशि देकर संतुष्ट करने का कार्य, दर्शन नगर क्षेत्र के व्यापारियों को मुआवजे के नाम पर बात ना सुनना वा सुनने के बाद हल ना देने के कारण फैले असंतोष को भी शीघ्र समाधान देने का कार्य प्रशासन को करना होगा l जिससे श्रीराम जी के कार्य में अड़चनें ना पड़े, पिछले 2 वर्षों से धीरे-धीरे हो रहा कार्य मुख्यमंत्री जी एवं प्रधानमंत्री जी के आदेशानुसार समय पर व्यवस्थित तरीके से बिना किसी भेदभाव व दुखी मन से पूरा किया जा सके।
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दिव्यांगों ने लगाई दौड़,सभी बच्चों को टिफिन और बॉटल का किया गया वितरण।
सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।
पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह और सीडीओ अंकुर कौशिक की मौजूदगी में दिव्यांगों ने लगाई दौड़,दीपिका चतुर्वेदी ने दिखाई हरी झंडी।