सुल्तानपुर- गोवंशीय पशु के साथ वाहन व गोकशी हेतु औजार के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।
प्रेस नोट संख्या-306
दिनांक- 15.11.2022
जनपद सुलतानपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गई कार्यवाही
थाना चांदा
थाना चांदा पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर की सूचना पर गौरीशंकर गेट साहपुर 03 नफर अभियुक्त को एक राशि गोवंशीय पशु के साथ वाहन व गोकशी हेतु औजार के साथ गिरफ्तार किया गया ।
नाम पता अभियुक्त
1- रोशन पुत्र मजीद नि0 ग्राम पटैला थाना खुटहन जनपद जौनपुर
1-सन्तोष मौर्या पुत्र स्व0 दलसिंगार मौर्या नि0 ग्राम शेरपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर
3- शाहिद पुत्र निजामुद्दीन नि0 ग्राम मिश्रौली थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर
बरामदगी का विवरण
- एक राशि गोवंशीय पशु 2. एक अदद घटना में प्रयुक्त वाहन स्कार्पियो UP71U3873 3. दो अदद चापड , 4. दो अदद चाकू , 5. दो लकडी का ठीहा
- दो-दो हाथ की दो रस्सियां 7. 02 अदद मोबाईल किपैड सैमसंग व नोकिया 8. एक अदद प्लास्टिक टार्च 9. जामातलासी पर 760 रूपये
अपराधिक इतिहास अभियुक्तगण
अभियुक्त रोशन पुत्र मजीद
1.मु0अ0सं0 267/2022 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर
2.मु0अ0सं0450/2022 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम 11 पश क्रूरता अधिनिय़म थाना चांदा जनपद सुलतानपुर
अभियुक्त सन्तोष मौर्या पुत्र स्व0 दलसिंगार मौर्या
- मु0अ0सं0450/2022 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम 11 पश क्रूरता अधिनिय़म थाना चांदा जनपद सुलतानपुर
अभि0 शाहिद*
1.मु0अ0सं0450/2022 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम 11 पश क्रूरता अधिनिय़म थाना चांदा जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तारीकर्ता अधिकारी कर्मचारीगणः
- प्रभारी निरीक्षक श्री रवि कुमार सिंह
- उ0नि0 श्री कैलास सिंह यादव
- का0 महेन्द्र पाल 4. का0 मुकेश सागर 5. का0 रोहित कुमार 6. का0 अजय यादव
थाना दोस्तपुर
थाना दोस्तपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 289/22 धारा 2/3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त 01. 1. गणेश प्रभाकर तिवारी उर्फ मंदीप s/o हनुमत प्रसाद तिवारी निवासी ग्राम कटघरा भीमलपुर नरायनपारा थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तारी कर्ता अधि0/कर्मचारीगण-
01.प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार यादव थाना दोस्तपुर सुलतानपुर
02.का0 का0 शिवा थाना दोस्तपुर सुलतानपुर
- का0 सुरेन्द्र प्रसाद थाना दोस्तपुर सुलतानपुर
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना हलियापुर से 02, थाना चांदा से 03, थाना मोतिगरपुर 03, थाना धम्मौर से 01, थाना गोसाईगंज से 05, थाना कादीपुर से 04 कुल 18 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया ।
कोतवाली देहात पुलिस ने सैकड़ों बोरी नकली खाद पकड़ी तो शहर की पुलिस ने ब्रांडेड कंपनी के बिक रहे नकली समान को लेकर की छापेमारी।
सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल को करे सब्सक्राइब।
पुलिस ने सैकड़ों बोरी नकली खाद पकड़ी तो शहर में ब्रांडेड कंपनी के नकली समान की हुई छापेमारी।