सुल्तानपुर-ग्राम पंचायत देहली की होगी पुनः मतगणना ।

0 318

- Advertisement -

सुल्तानपुर-17 नवम्बर को धनपतगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत देहली की होगी पुनः मतगणना ।प्रधान अरविंद यादव के द्वारा जिला जज की अदालत में दायर की गई निगरानी याचिका को जिला जज ने खारिज कर दिया तथा 6 सितम्बर को उप जिलाधिकारी बल्दीराय के द्वारा दिये गए आदेश को सही ठहराया।उप जिलाधिकारी बल्दीराय द्वारा मतगणना की तिथि का एलान करते हुए दोबारा 17 नवम्बर को मतगणना कराए जाने का आदेश जारी किया है।यह मतगणना बल्दीराय ब्लाक के सभागार में होगी।

दस नवंबर से पहले ही सड़के दिखेगी शानदार, लक्ष्य की 27 कि.मी.का कार्य पूर्ण-विजय कुमार, अधिशासी अभियंता।

- Advertisement -

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


दस नवंबर से पहले ही सड़के दिखेगी शानदार,लक्ष्य का आधा कार्य पूर्ण-विजय कुमार, अधिशासी अभियंता।