आखिर क्यों सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर मची अफरा तफरी,लोग रहे थे खाँस।देखे पूरी रिपोर्ट।

0 673

- Advertisement -

सुल्तानपुर जनपद से बड़ी खबर,।स्थानीय रेलवे स्टेशन पर खड़ी मनवर संगम में बोगी से निकलने लगा घुआं।यात्रियों में मची अफरा तफरी।सभी यात्री ट्रेन से उतरे नीचे।

- Advertisement -


आखिर क्यों स्टेशन पर मची अफरा तफरी,लोग रहे थे खाँस।देखे पूरी रिपोर्ट।


गाड़ी नंबर14232 बस्ती से प्रयागराज जा रही थी
इस पूरे मामले पर स्टेशन के सीनियर टेक्निशन असद अहमद ने मीडिया को जानकारी दी हैं।
उनका कहना है कि बैटरी में शॉट सर्किट के चलते धुआं आ रहा था टेक्नीशियन की मदद से फ्यूज सही कर लाइन दे दी गई हैं और सब कुछ ठीक है ट्रेन जा रही हैं ।

सुल्तानपुर जनपद की यह खबर भी देखें

सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देने पहुँचा जनसैलाब, सीताकुंड घाट पर महिलाओं ने की पूजा।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सबस्क्राइब।


सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देने पहुँचा जनसैलाब सीताकुंड घाट पर।