सांसद मेनका गांधी कूरेभार में पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें बंधाया ढांढस।

0 121

- Advertisement -

सुल्तानपुर : दो दिवसीय दौरे पर सांसद मेनका गांधी पहुंचे सुल्तानपुर ‌। कूरेभार में पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें बंधाया ढांढस।

सांसद मेनका ने कई परिवारों में जाकर प्रकट की शोक संवेदना और बंधाया ढाढ़स

- Advertisement -

मंगलवार को सांसद पीपी कमैचा ब्लॉक में आयोजित एक दर्जन चौपालों में होगी शामिल

सांसद 27 सितंबर को शाम 5:00 बजे प्रेरणा सभागार में खण्ड विकास अधिकारियों के साथ करेंगी समीक्षा बैठक

सुलतानपुर 26 सितम्बर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी के अपराह्न 4:15 बजे कूरेभार पहुंचने पर प्रतिनिधि रणजीत कुमार की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।इसके बाद श्रीमती गांधी कूरेभार बाजार के राकेश कसौधन व राजेश अग्रहरि तथा सेऊर चमुरखा निवासी राजन तिवारी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके आवास पर गई।यहां पर उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर ढाढ़स बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। श्रीमती गांधी ने घटना में चोटिल परिवारों से भी मुलाकात की।आपको बता दें 14 सितंबर को कूरेभार चौराहे पर प्रात: 5:30 बजे अनियंत्रित ट्रक पलटने से राकेश कसौधन,राजेश अग्रहरी व राजन तिवारी का ट्रक के चपेट में आने से निधन हो गया था और कई लोग घायल हुए थे।इसके बाद श्रीमती गांधी शास्त्रीनगर आवास पहुंचकर आए हुए फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया और कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात की।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया श्रीमती गांधी मंगलवार 26 सितंबर को सबेरे 7:00 से 9:00 बजे जनता दरबार में लोगों की समस्या का समाधान करेगी।इसके बाद श्रीमती गांधी लंभुआ विधानसभा के प्रतापपुर कमैचा ब्लाक अंतर्गत एक दर्जन ग्राम चौपालों में शामिल होंगी। श्रीमती गांधी 10:30 बजे ग्राम बसावनपुर में शहीद सैनिक स्व• रमाकांत यादव के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने जाएगी।
इसके बाद श्रीमती गांधी 11:15 बजे ग्राम आनापुर ,11:45 बजे धौरहरा,12:15 बजे चितावनपुर, 12:45 बजे ईशीपुर,1:15 बजे फरमापुर में आयोजित जन चौपाल में शामिल होंगी।अपराह्न 1:45 बजे श्रीमती गांधी ग्राम शफीपुर में धनंजय सिंह के माता के निधन पर उनके आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगी।इसके बाद श्रीमती गांधी 2:00 बजे ग्राम साढ़ापुर में आयोजित जन चौपाल को संबोधित करेंगी। इसके बाद श्रीमती गांधी 2:30 बजे पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रमोद सिंह के गांव बूधापुर में वरीक्षोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगी। 3:00 बजे ग्राम चौकिया में भाजपा नेत्री शोभा सिंह के पति के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने जाएंगी।श्रीमती गांधी 5:00 बजे प्रेरणा सभागार विकास भवन में जनपद के सभी खण्ड विकास अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगी।
तत्पश्चात शास्त्रीनगर स्थित आवास पर पहुंचकर रात विश्राम करेंगी।आज सांसद के साथ पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, प्रतिनिधि रणजीत कुमार,भाजपा नेता संदीप प्रताप सिंह, अजीत यादव,पन्नालाल जयसवाल, संदीप पांडे,नीतीश अग्रहरि आदि मौजूद रहे।

सिटी मजिस्ट्रेट कहकसा अंजुम ने दीवानी परिसर स्थित स्टांप वेन्डरो का किया औचट निरीक्षण,हड़कंप।

घर से अस्पताल गई विवाहिता हुई लापता, मुकदमा दर्ज।

काफी गहमागहमी के बाद कोटे का चयन बीडीओ ज्ञानेंद्र मिश्र की अगुवाई में हुआ सम्पन्न।तीसरी बार भी वर्मा हुए विजयी।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


काफी गहमागहमी के बाद कोटे का चयन बीडीओ ज्ञानेंद्र मिश्र की अगुवाई में हुआ सम्पन्न।