पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 112

- Advertisement -

प्रेस नोट:

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर सोमेन बर्मा द्वारा शुक्रवार परेड की ली गयी सलामी तथा पुलिस लाइन का किया गया निरीक्षण-

- Advertisement -

आज दिनांक 02.09.2022 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर सोमेन बर्मा द्वारा पुलिस लाइन में शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिसकर्मियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने हेतु बताया गया व सेशन हवालात व लाइन की ड्यूटी में जाने वाले कर्मियों को ड्यूटी के प्रति सजग व ईमानदारी से ड्यूटी करने हेतु दिशा-निर्देश दिया गया । बाद परेड महोदय द्वारा पुलिस लाइन का भ्रमण किया गया, इस दौरान परिवहन शाखा, यू0पी0112 कार्यालय, जिला नियंत्रण कक्ष, आवासीय परिसर, भोजनालय, बैरिक, स्टोर, क्वार्टर गार्द, व अर्दली रूम आदि का निरीक्षण कर आर.आई. पुलिस लाइन को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन श्री राजाराम चौधरी व आर.आई. पुलिस लाइन एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

                                                                                                                                          सोशल मीडिया सेल
                                                                                                                                           जनपद सुलतानपुर

प्रेस नोट संख्या-238
दिनांक- 02.09.2022
जनपद सुलतानपुर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्रो/मादक पदार्थो/ वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गई कार्यवाही

थाना धनपतगंज
थाना धनपतगंज पुलिस द्वारा मु0अ0स0 196/2022 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त . हरिश कुमार निषाद पुत्र जयकरण निवासी मायंग थाना धनपतगंज सुलातनपुर को एक अदद सिलेण्डर , एक अदद् साइकिल, (45) गोली अलप्रेक्स की प्रतिबंधित नशीली गोली से गिरफ्तार किया गया । जिस पर थाना स्थानीय पर मु0अं0सं0 196/22 धारा 379, 411 भादवि व मु0अ0सं0 202/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
बरामदगी…….. अभियुक्त से एक अदद सिलेण्डर , एक अदद् साइकिल लाल रंग ,तीन पत्ता (45) गोली अलप्रेक्स की प्रतिबंधित नशीली गोली

थाना बल्दीराय
पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के नेतृत्व में गुमशुदा की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत , दिनांक 29.08.2022 को अपने परिजनों को बिना बताए गायब हो गई थी तथा परिजनों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर तत्काल थाना बल्दीराय पर गुमशुदगी दर्ज करते हुए गुमशुदा की तलाश की गई । थाना बल्दीराय पुलिस के सफल प्रयास से गुमशुदा को बरामद परिजनों के सुपुर्द किया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना चांदा 02, थाना अखण्डनगर से 01, थाना गोसाईगंज से 01, थाना मोतिगरपुर से 05, थाना दोस्तपुर से 04, थाना देहात से 02, थाना करौदीकलां से 02 कुल 17 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।

डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे डिस्टिक हॉस्पिटल में अब एक्सरे अल्ट्रासाउंड के मरीज भी हो रहे हैं लखनऊ और अमेठी रेफर,योगी सरकार सिर्फ हो रहा है पत्राचार।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


जिला अस्पताल में एक्सरे अल्ट्रासाउंड हुआ ठप,रोज हो रहा है जम कर हंगामा।