एप डाउनलोड करते ही खाते से उड़े 99,999/-,क्या था मामला देखे रिपोर्ट।
एप डाउनलोड करते ही खाते से उड़े 99,999/-
साइबर सेल की पुलिस ने वापस कराए पैसे, पीड़ित ने जताया आभार
जागरूक करने के बावजूद साइबर अपराधियों को मिल रहे आसान बकरे
सुलतानपुर)साइबर सेल टीम को पीड़ित रोहित यादव ने बताया कि 18.09.2022 को शाम चार बजे एक विमान कम्पनी की तरफ से फोन आया एवं प्रार्थी को अपने मोबाइल पर एक एप ANY DESK डाउनलोड करने को बोला । उसके बाद प्रार्थी के बैंक खाते से 99999/-रुपये फ्रॉड हो गया । साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रार्थी के पैसे दिनांक 20.09.2022 को बरामद कराये गये । बैंक खाते में पैसा वापस आने पर आवेदक उपरोक्त द्वारा साइबर सेल, सुलतानपुर कार्यालय उपस्थित आकर पुलिस उच्चाधिकारी व साइबर सेल, सुलतानपुर एसपी व पुलिस टीम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद पत्र दिया ।
पुलिस टीम का नाम-निरीक्षक आलोक सिंह, प्रभारी साइबर क्राइम सेल,सिपाही रविन्द्र कुमार,सूरज पटेल, अंकुर यादव ,आरक्षी अनुज सिंह, साइबर क्राइम सेल आदि रहे।
राजू श्रीवास्तव को के.डी न्यूज़ यूपी की तरफ से भावभीनी श्रद्धांजलि,क्या आप जानते हैं “बलई काका”इनके कौन थे, देखे इनके जीवन का पूरा परिचय।
सनसनीखेज खबरो के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।
राजू श्रीवास्तव के फैंस का कहना , सबको हँसाने वाले राजू आखिरकार जाते जाते सबको रुला कर गए।