एडीजी का फरमान,गांव में आवारा किस्म के मनचलों पर पुलिस करे कार्यवाही-बृजभूषण, एडीजी।

0 451

- Advertisement -

सुल्तानपुर जनपद में बुधवार को लखनऊ जोन के एडीजी बृजभूषण पहुँचे।जहां उन्होंने ने पुलिस लाइन में बन रहे निर्माणाधीन बिल्डिंग, मेस, शस्त्रागार सहित तमाम स्थानों का निरीक्षण किया। उसके बाद एसपी सोमेन बर्मा के साथ एएसपी, सीओ और थानाध्यक्षों के साथ नगर के पुलिस लाइन सभागार में संबंधित मुद्दों पर मीटिंग किया।

- Advertisement -


गांव में आवारा किस्म के मनचलों पर करे पुलिस कार्यवाही-बृजभूषण, एडीजी।


निरीक्षण के दौरान एडीजी जोन बृजभूषण ने मनचलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संदेश दिया।कहा कि गांव में आवारा किस्म के मनचलों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करे और अपराध करने पर रासुका लगाएं। एडीजी ने आगे कहा कि पुलिस न्यायालय में पैरवी कर ऐसे अवांछित तत्वों को सजा दिलाए और संपत्ति जप्त करने की कार्रवाई करे।

अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन लखनऊ द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन सुलतानपुर का निरीक्षण कर पुलिस लाइन सभागार सुलतानपुर में समस्त क्षेत्राधिकारियों व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के साथ अपराध समीक्षा एवं आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत गोष्ठी की गयी।

आज दिनांक-21.09.2022 को अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन,लखनऊ श्री बृज भूषण शर्मा महोदय द्वारा पुलिस लाइन सभागार में सर्वप्रथम सलामी ग्रहण करने के पश्चात पुलिस लाइन में निर्माणाधीन ट्रांजिस्ट हॉस्टल/आवासीय परिसर का निरीक्षण कर प्रयोग की जा रही सामग्री की गुणवत्ता व मात्रा की जांच की गयी व साथ ही पुलिस लाइन में आरक्षी बैरक, स्नान-घर, पुलिस लाइन परिसर में साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा पुलिस लाइन सभागार में गोष्ठी कर आगामी त्यौहार, टाँप-10, NSA व गैगेस्टर एक्ट में जब्ती करण, गोकशी से सम्बन्धित अपराध,महिला सम्बंधी अपराधो में सख्ती से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक महोदय, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहें। तत्पश्चात महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया गया इस दौरान दस्तावेजो का अवलोकन किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिये गये । महोदय द्वारा थाना कोतवाली नगर में महिला हेल्प डेक्स आदि का निरीक्षण कर महिला हेल्प डेक्स पर प्राप्त होने वाली शिकायतो में की गयी कार्यवाही के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिये गये ।

मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस