सुलतानपुर। ऋषि पंचमी के पावन अवसर पर कसौधन परिवार का भव्य पूजन व आरती का कार्यक्रम सम्पन्न।
आजादी के पहले जन्मे वयोवृद्ध जनों का कसौधन परिवार ने किया सम्मान
ऋषि पंचमी के अवसर पर हुआ महर्षि कश्यप का भव्य पूजन कार्यक्रम
सुलतानपुर। ऋषि पंचमी के पावन अवसर पर कसौधन परिवार सुलतानपुर संस्था द्वारा गोत्र प्रवर्तक महर्षि कश्यप जी की भव्य पूजन व आरती का कार्यक्रम आशीर्वाद मैरिज लान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संयोजन सारथी कसौधन ने किया। संस्था के 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आजादी के पहले जन्म में समाज के 11 वयोवृद्ध लोगों का सम्मान कार्यक्रम में 1935 से लेकर 1945 तक जन्मे वयोवृद्ध लोगो का सम्मान हुआ, जिसमे श्री राजेंद्र कुमार लोहिया, सजन लाल कसौधन ,श्री माता प्रसाद , सत्यनारायण, लक्ष्मीनारायण,विश्वंभर,राम आसरे,राम अंजोर आदि वृद्ध जन शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान कसौधन समाज की मेधावी छात्राओं का भी सम्मान हुआ जिन्होंने सीबीएसई बोर्ड हाई स्कूल में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इनमें कुमारी सौम्य (95%), कुमारी मान्या (94%), कुमारी दिव्यांशी (91%) को परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मानित व पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को संपन्न कराने में राम जी चौधरी, अशोक कसौधन (गोमती), संजय कसौधन (गुडशॉप), दिनेश कुमार (अलंकार), संजय कसौधन, द्वारिका प्रसाद, बालमुकुंद कसौधन, आशीष कसौधन ,पवन कसौधन का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर कैप्टन जयप्रकाश, राजीव कसौधन प्रशांत, सुरेंद्र नेता, दयानंद चीनी वाले,महेश, दीपक गुब्बारा, पवन , श्रीमती विजयलक्ष्मी ,श्रीमती सुचिता , श्रीमती अनीता आदि समेत कसौधन समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए।
डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे डिस्टिक हॉस्पिटल में अब एक्सरे अल्ट्रासाउंड के मरीज भी हो रहे हैं लखनऊ और अमेठी रेफर,योगी सरकार सिर्फ हो रहा है पत्राचार।
सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।
जिला अस्पताल में एक्सरे अल्ट्रासाउंड हुआ ठप,रोज हो रहा है जम कर हंगामा।