भारत का नक्शा बना मनाया तिरंगा जागरूकता कार्यक्रम
भारत का नक्शा बना मनाया तिरंगा जागरूकता कार्यक्रम
आजादी की ७५ वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह के नेतृत्व में गणपत सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महिला विभाग सीताकुंड में आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम,, प्राचार्य प्रो.जे.एन.मिश्रा के कुशल निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में भारतवर्ष का नक्शा बनाते हुए उपस्थित सभी शिक्षकों,छात्रों, कार्यालय के कर्मचारियों को १३ से १५ अगस्त तक अपने आवास पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया गया,भारत माता के जयकारों से पूरा विद्यालय परिसर गूंज उठा,कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे पूर्व प्राचार्य डॉ.ए.के.मिश्र,प्रो.नीलम तिवारी,प्रो.शक्ति सिंह,प्रो.नसरीन,डॉ. देवेन्द्र मिश्र,डॉ वी. के.तिवारी,डॉ.अजय मिश्र,डॉ.भोलानाथ,डॉ. रीना त्रिपाठी,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,राजेश पाठक,विकास शर्मा,हरिश्चंद्र तिवारी,अजय प्रताप सिंह,राजकुमार पाण्डेय,आशुतोष श्रीवास्तव आदि।।
सीडीओ अतुल वत्स की अध्यक्षता में डीएलआरसी की बैठक हुई सम्पन्न।